हिरासत में मौत के मामले में गुजरात के 8 पुलिसवालों के खिलाफ लुकआउट नोटिस होगा जारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हिरासत में मौत के मामले में गुजरात के 8 पुलिसवालों के खिलाफ लुकआउट नोटिस होगा जारी

सूरत में पुलिस हिरासत में एक व्यक्ति की मौत के बाद गुजरात पुलिस के आठ कर्मियों के खिलाफ

अहमदाबाद :  सूरत में पुलिस हिरासत में एक व्यक्ति की मौत के बाद गुजरात पुलिस के आठ कर्मियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। 
एक निरीक्षक और एक उपनिरीक्षक समेत खाटोदरा पुलिस थाने के आठ पुलिसकर्मियों पर शुक्रवार को हिरासत में लिये गए सेंधमारी करने के तीन आरोपियों को प्रताड़ित करने का आरोप है। इसके चलते इनमें से एक ओमप्रकाश पांडेय की शनिवार रात मस्तिष्क में लगी चोट की वजह से मौत हो गई। 
पांडेय की एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। सभी आठों आरोपियों पर हत्या का आरोप है और उन्हें शनिवार को गिरफ्तार किया गया लेकिन वे सभी थाने से निकलने में कामयाब हो गए और उसके बाद से वे फरार हैं। 
पुलिस उपायुक्त चिंतन तेराइया ने कहा, “हमनें आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हमनें उनके पासपोर्ट आदि के विवरण मांगे हैं। यह प्रक्रिया अगले एक-दो दिन में पूरी हो जानी चाहिए।” 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।