कांग्रेस नेता अहमद पटेल बोले- बैठक अभी अधूरी है, कल हम फिर करेंगे बैठक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कांग्रेस नेता अहमद पटेल बोले- बैठक अभी अधूरी है, कल हम फिर करेंगे बैठक

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में बनने वाली नई सरकार को आकार देने के लिए शिवसेना, कांग्रेस

शिवसेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-कांग्रेस की दो घंटे लंबी चली महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार शाम को समाप्त हो चुकी है. इस बैठक में एकनाथ शिंदे, सुभाष देसाई, संजय राउत (शिवसेना), अहमद पटेल, मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल, अविनाश पांडे, बालासाहेब थोराट, पृथ्वीराज चव्हाण (कांग्रेस), प्रफुल्ल पटेल, जयंत पाटिल, अजित पवार (राकांपा) के नेता मौजूद रहे।
LIVE UPDATE :-
 -कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा अभी बातचीत पूरी नहीं हुई है, बैठक अभी अधूरी है, कल हम फिर बैठक करेंगे। 
1574433625 125
-प्रेस कॉन्फ्रेंस साझा कर कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा बातचीत अभी पूरी नहीं हुई है। कल पूरी बात होगी।  साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में राकांपा के नेता जयंत पाटिल शामिल थे। 
-कल को मुंबई में तीनों पार्टियों की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद राज्यपाल को सौंपा जाएगा समर्थन पत्र।  
बैठक के बाद शरद पवार ने कहा कल तीनों पार्टी मिलकर कर सकती है प्रेस कॉन्फ्रेंस।
-बैठक के बाद शरद पवार  ने कहा कि शीर्ष पद के लिए उद्धव ठाकरे के नाम पर सहमति बनी है। पवार ने कहा, मुख्यमंत्री पद के लिए उद्धव ठाकरे के नाम पर सभी एकमत हैं। उन्हें इसे स्वीकार करना चाहिए। उद्धव ने इतना ही कहा कि विस्तृत चर्चा की गई और सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई मुद्दा छूटे नहीं। प्रस्तावित महाविकास अगाड़ी में शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस शामिल हैं। 
सरकार गठन को हुई बैठक के बाद उद्धव ठाकरे ने उद्धव ठाकरे के नाम पर सहमति बनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।