शराब पीने वाले प्रेमियों के लिए एक बुरी खबर मध्य प्रदेश से सामने आई है।जी हाँ अगर आप भी शराब के शौकीन है तो ये खबर आपके लिए बेहद जरुरी है।दरअसल, नई आबकारी नीति से शराब के दाम में थोड़ी गिरावट जरूर देखने को मिल सकती है, लेकिन शराब पीना अब लोगों को 1 अप्रैल से महंगा होने वाला है।
दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट के माध्यम से यह प्रस्ताव पास कर दिया है कि 31 मार्च के बाद मध्य प्रदेश में शराब के अहाते नहीं रहेंगे। इस फैसले के बाद अब ऐसे में 26 हजार परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट आ गया है, जो अहातों के माध्यम से रोज अपनी कमाई करते हैं। बता दें अहाते के अंदर नमकीन, अंडे आदि की दुकान चलाई जाती है।
यह दुकान शराब ठेकेदार की सहमति से चलाई जाती है, जिसके एवज में ठेकेदार को किराए के रूप में कुछ राशि पड़ती है। इसका असर उन लोगों पर भी पड़ेगा जो अहाते में बैठकर शराब पीते थे। अहाते में कम राशि खर्च कर मदिरा प्रेमी शराब का सेवन कर लेते थे,अहाते बंद होने के बाद लोगों को बार में जाना महंगा पड़ेगा।