मध्य प्रदेश में शराब मिलेगी सस्ती और पीना पड़ सकता है महंगा, 26 हजार लोगों की रोजी रोटी पर संकट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मध्य प्रदेश में शराब मिलेगी सस्ती और पीना पड़ सकता है महंगा, 26 हजार लोगों की रोजी रोटी पर संकट

शराब पीने वाले प्रेमियों के लिए एक बुरी खबर मध्य प्रदेश से सामने आई है।जी हाँ अगर आप

शराब पीने वाले प्रेमियों के लिए एक बुरी खबर मध्य प्रदेश से सामने आई है।जी हाँ अगर आप भी शराब के शौकीन है तो ये खबर आपके लिए बेहद जरुरी है।दरअसल, नई आबकारी नीति से शराब के दाम में थोड़ी गिरावट जरूर देखने को मिल सकती है, लेकिन शराब पीना अब लोगों को 1 अप्रैल से महंगा होने वाला है। 
Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan To Meet PM Modi In Delhi Today | मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान आज दिल्ली दौरे पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करेंगे  मुलाकात
दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट के माध्यम से यह प्रस्ताव पास कर दिया है कि 31 मार्च के बाद मध्य प्रदेश में शराब के अहाते नहीं रहेंगे। इस फैसले के बाद अब ऐसे में 26 हजार परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट आ गया है, जो अहातों के माध्यम से रोज अपनी कमाई करते हैं। बता दें अहाते के अंदर नमकीन, अंडे आदि की दुकान चलाई जाती है।
सरकार ने घोषित की नई आबकारी नीति, 45 हज़ार करोड़ के राजस्व का मिल सकता लाभ  | Now 10% liquor beer will be costlier in UP New Excise Policy approved for  2023-24; 45 thousand crore revenue can be benefited, read how expensive  liquor has become - Dainik ...
यह दुकान शराब ठेकेदार की सहमति से चलाई जाती है, जिसके एवज में ठेकेदार को किराए के रूप में कुछ राशि पड़ती है। इसका असर उन लोगों पर भी पड़ेगा जो अहाते में बैठकर शराब पीते थे। अहाते में कम राशि खर्च कर मदिरा प्रेमी शराब का सेवन कर लेते थे,अहाते बंद होने के बाद लोगों को बार में जाना महंगा पड़ेगा।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।