शराब घोटाला : देशभर में 35 ठिकानों पर ED का छापा, केजरीवाल बोले- देश की प्रगति कैसे होगी?" - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शराब घोटाला : देशभर में 35 ठिकानों पर ED का छापा, केजरीवाल बोले- देश की प्रगति कैसे होगी?”

दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को एक बार फिर

दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को एक बार फिर छापेमारी की. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि ईडी के अधिकारी दिल्ली, पंजाब और हैदराबाद में 35 जगहों पर छापेमारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुछ शराब वितरकों, कंपनियों और उनसे जुड़े संगठनों की तलाशी ली जा रही है। ईडी इस मामले में अब तक 103 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी कर चुकी है. मामले में पिछले महीने शराब कारोबारी और शराब बनाने वाली कंपनी इंडोस्पिरिट के प्रबंध निदेशक समीर महेंद्रू को गिरफ्तार किया गया था। 
दिल्ली सरकार ने अब इस नीति को वापस ले लिया 
ईडी की छापेमारी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सवाल उठाए हैं। केजरीवाल ने कहा कि सिर्फ गंदी राजनीति के लिए अधिकारियों का समय बर्बाद किया जा रहा है। केजरीवाल ने ट्वीट किया, “500 से ज्यादा छापेमारी, 3 महीने से 300 से ज्यादा सीबीआई/ईडी अधिकारी 24 घंटे काम कर रहे हैं – एक मनीष सिसोदिया के खिलाफ सबूत खोजने के लिए। कुछ नहीं मिला क्योंकि कुछ भी नहीं किया गया है। अपनी गंदी इतने अधिकारियों का समय राजनीति के लिए बर्बाद किया जा रहा है। ऐसे देश की प्रगति कैसे होगी?”

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। उन्होंने इस मामले में 11 आबकारी अधिकारियों को सस्पेंड भी किया था। इससे पहले 16 सितंबर को प्रवर्तन निदेशालय ने 40 ठिकानों पर छापेमारी की थी। जिसमे से हैदराबाद में 25 ठिकानों पर ही छापेमारी की थी। शराब नीति घोटाले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन से भी ईडी पूछताछ कर चुकी है। 
शराब घोटाले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। सिसोदिया को इस मामले में मुख्य आरोपी माना गया है। सीबीआई ने सिसोदिया से शराब घोटाला मामले में भी काफी देर तक पूछताछ की थी। सीबीआई की टीम ने उपमुख्यमंत्री के घर से गुप्त दस्तावेज भी बरामद किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।