पुडुचेरी की उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री समेत अन्य नेताओं ने नववर्ष की दीं शुभकामनाएं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पुडुचेरी की उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री समेत अन्य नेताओं ने नववर्ष की दीं शुभकामनाएं

पुडुचेरी की उपराज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन, मुख्यमंत्री एन रंगासामी और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों, विधानसभा अध्यक्ष आर सेल्वम, विभिन्न

पुडुचेरी की उपराज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन, मुख्यमंत्री एन रंगासामी और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों, विधानसभा अध्यक्ष आर सेल्वम, विभिन्न दलों के नेताओं ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर केंद्र शासित प्रदेश के लोगों को शुभकामनाएं दीं।
सुंदरराजन ने अपने संदेश में कहा कि वह कामना करती हैं कि नववर्ष सभी के जीवन में शांति, खुशी और समृद्धि लेकर आए। सुंदरराजन तेलंगाना की राज्यपाल भी हैं।
उन्होंने कहा कि जब बड़े और शक्तिशाली देश कोविड-19 से लड़ रहे हैं तो ‘‘भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों और जमीन से जुड़ी योजना के कारण बहुत अच्छा प्रदर्शन किया।’’ उपराज्यपाल ने कहा कि वह उम्मीद करती हैं कि नववर्ष लोगों के जीवन में शांति एवं खुशी लेकर आए।
मुख्यमंत्री रंगासामी ने अपने संदेश में कहा कि केंद्र शासित प्रदेश विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं लागू करने की ओर आगे बढ़ रहा है। लोगों को खुशहाल और समृद्ध नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार पुडुचेरी को विकसित केंद्र शासित प्रदेश तथा अन्य राज्यों के लिए एक मिसाल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
विधानसभा अध्यक्ष आर सेल्वम ने कहा कि वह पुडुचेरी को शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में शानदार प्रगति करते हुए देखना चाहते हैं।
पुडुचेरी के गृह मंत्री ए नम:शिवायम, मंत्री के. लक्ष्मीनारायणन, साई जे सरवण कुमार, चंद्र प्रियंका और ‘थेनी’ सी जयकुमार, द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के नेता प्रतिपक्ष आर शिवा, अन्नाद्रमुक के सचिव ए. अंबालगम (पूर्व) और ओम शक्ति सेगर (पश्चिम) ने भी नववर्ष की पूर्व संध्या पर लोगों को शुभकामनाएं दीं।
पुडुचेरी में नववर्ष का जश्न मनाने के लिए विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं। विभिन्न जगहों पर पुलिस सुरक्षा मजबूत कर दी गयी है ताकि नववर्ष जश्न समारोह शांतिपूर्ण हो। समुद्र तट के किनारे स्थित शहर के कई हिस्सों में अवरोधक लगाए गए हैं।
मंदिरों के प्रबंधनों ने रविवार को मंदिरों में विराजमान देवताओं की विशेष पूजा-अर्चना करने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 + 20 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।