गोवा : लवू मामलातदार सहित 5 नेताओं ने छोड़ी TMC, प्रशांत किशोर पर लगाया 'बेवकूफ' बनाने का आरोप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गोवा : लवू मामलातदार सहित 5 नेताओं ने छोड़ी TMC, प्रशांत किशोर पर लगाया ‘बेवकूफ’ बनाने का आरोप

टीएमसी से इस्तीफा देने वालों में लवू मामलातदार के अलावा राम मांडरेकर, किशोर परवार, कोमल परवार और सुजय

गोवा में अगले साल विधानसभा के लिए चुनाव होने है। लगातार सत्ता में आने का दावा कर तृणमूल कांग्रेस को चुनाव से पहली ही तगड़ा झटका लगा है। पूर्व विधायक लवू मामलातदार सहित टीएमसी के पांच नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी को सौंपे त्यागपत्र में उन्होंने लिखा कि “हम ऐसी पार्टी के साथ नहीं रहना चाहते जो गोवा को बांटने की कोशिश कर रही है।”
इस्तीफा देने वालों में लवू मामलातदार के अलावा राम मांडरेकर, किशोर परवार, कोमल परवार और सुजय मलिक का नाम शामिल है। उन्होंने कहा, “हम टीएमसी में इस उम्मीद के साथ शामिल हुए थे कि यह गोवा और गोवावासियों के लिए उज्जवल दिन लाएगी। लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि टीएमसी गोवा और गोवा के लोगों को नहीं समझ पायी है।”
1640413579 lavoo
टीएमसी छोड़ने वाले सदस्यों ने अपने त्याग पत्र में राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर के नेतृत्व वाले I-PAC का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “जिस कंपनी को आप सभी ने गोवा में अपने अभियान के लिए काम पर रखा है, वह गोवा के लोगों को बेवकूफ बना रही है। वे गोवा के लोगों की नब्ज नहीं समझ पाए हैं।”
पांच नेताओं द्वारा पार्टी छोड़ने पर टीएमसी सांसद लुईजिन्हो फालेयरो ने कहा कि किसी एक व्यक्ति के पार्टी छोड़ने पर पार्टी मिशन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यह कहना गलत होगा कि तृणमूल कांग्रेस पर पश्चिम बंगाल के लोगों का नियंत्रण है क्योंकि जो लोग पार्टी में शामिल हुए है वह गोवा के रहने वाले हैं।

मुकुल रॉय का दावा-आगामी नगर निकाय चुनावों में BJP को मिलेगी जीत, TMC बोली-बीमार नेता

बता दें कि सितंबर के आखिरी हफ्ते में लवू मामलेदार ने टीएमसी ज्वाइन की थी। लेकिन अब सांप्रदायिकता का आरोप लगाते हुए उन्होंने टीएमसी छोड़ दी है। करीब 3 महीने के भीतर ही पार्टी से उनका मोह भंग हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।