Udaipur News: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में सड़क पर उतरे वकील, कर रहे ये मांग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Udaipur News: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में सड़क पर उतरे वकील, कर रहे ये मांग

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों खुब चर्चा में है दिन वो किसी न किसी बयान की वजह से

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों खुब चर्चा में है  दिन वो किसी न किसी बयान की वजह  से वायरल होते रहते है। जिसनी तेजी से वो लोकप्रिय हो रहे है उतनी ही तेजी से अब उनका विरोध हो रहा है। दरअसल उनपे मुकदमे दर्ज हुए है जिसके बाद  समाज के लोग धीरेंद्र शास्त्री का विरोध कर रहे है। जिसके बाद बाबा के चाहने वाले समर्थक और उदयपुर के वकील भी सड़क पर उतर गए है। ये सभी लोग धीरेंद्र  शास्त्री पर दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग कर रहे हैं। वकीलों ने हिन्दू संगठनों के साथ राज्यपाल के नाम जिला पुलिस अधीक्षक विपस कुमार शर्मा को ज्ञापन सौपा है ।  
हिन्दू संगठनों के साथ उतरे वकील 1680343289 wq
अपनी मांगो को लेकर बार एसोसिएशन, अधिवक्ता परिषद राजस्थान समेत अलग अलग संगठन के लोग कलेक्ट्री पर पहुंचे। इन लोगों ने वहां नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश मोगरा ने कहा कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर किया गया मुकदमा गलत है। भारत में संविधान सर्वोपरि है।
कार्रवाई को तुरंत प्रभाव से वापस लेना चाहिए
भारत की समस्त विधियां संविधान द्वारा अनुशाषित हैं। भारत के संविधान में किसी एक रंग को किसी धर्म या संप्रदाय के लिए आरक्षित करने का प्रावधान नहीं है। इसे दशा में तथाकथित तौर पर किसी रंग विशेष को प्रशासन द्वारा किसी धर्म या समुदाय विशेष से जोड़कर अपराध पंजीबद्ध किया गया है।यह समझ से परे है। जल्दबाजी में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर हाथीपोल और केलवाडा थाने में की गई इस कार्रवाई को तुरंत प्रभाव से वापस लेना चाहिए।
 24 मार्च को कुंभलगढ़ में भगवा झंडे लगाने का मामला 1680343361 tr
उन्होंने  कहा कि उदयपुर के पांचों युवकों पर 24 मार्च को कुंभलगढ़ में बेवजह झूठा मुकदमा दर्ज किया गया। रात को 3 बजे इन्हे गिरफ्तार करने के बाद धारा 185 में सुबह 11 बजे जमानत  के बाद भी दोपहर 3 बजे हरे झंडे हटाने और भगवा झंडे लगाने का झूठा मुकदमा दर्ज किया गया। लगातार इन्हें 36 घंटे तक बेरहमी से केलवाडा थाना पुलिस द्वारा इनके साथ मारपीट की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।