भीकनगांव में न्यायालय भवन का लोकार्पण - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भीकनगांव में न्यायालय भवन का लोकार्पण

शशि भूषण सिंह ने भी संबोधित किया। कलेक्टर ने कहा कि शीघ, ही मंडलेश्वर में लगने वाले जिला

मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के भीकनगांव में आज प्रदेश में तहसील स्तर के सबसे बड़ एवं सर्व सुविधा युक्त न्यायालय भवन का लोकार्पण किया गया। मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय खंडपीठ इंदौर के न्यायमूर्ति सुनील कुमार अवस्थी ने इसका लोकार्पण करते हुए कहा कि यहां 1922 से न्यायालय भवन संचालित हो रहा है, लेकिन इसे 96 वर्षों के बाद स्वयं का भवन मिला है।

जहां एक ही छत के नीचे सारी सुविधाएं मिल सकेंगी। उन्होंने कहा पक्षकार को सुविधा के साथ-साथ अधिवक्ता एवं न्यायाधीश के समन्वय की भी आवश्यकता है, जिससे उसकी अच्छी तरीके से सुनवाई कर वास्तविक न्याय दान किया जा सके। यदि न्यायालय में आने वाले पक्षकार को समय पर न्याय मिलेगा तो वह यहां से संतोषजनक भाव के साथ जायेगा। उन्होंने न्यायाधीशों और अधिवक्ताओं से न्यायालय में स्वच्छता का ध्यान रखने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि अच्छे वातावरण में कार्य करने से हमारी कार्य क्षमता में वृद्धि होती है और मन में उत्साह व उमंग होता है। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बी आर पाटिल तथा कलेक्टर शशि भूषण सिंह ने भी संबोधित किया। कलेक्टर ने कहा कि शीघ, ही मंडलेश्वर में लगने वाले जिला कोर्ट को खरगोन में संचालित किया जाना आरंभ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + fourteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।