हरिद्वार, संजय (पंजाब केसरी)ः सोमवती अमावस्या पर अलग-अलग राज्यों से आए लाखों श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी पहुंचकर गंगा स्नान कर पूजा-अर्चना की। श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन की ओर से चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। व्यवस्था की दृष्टि से सोमवती अमावस्या स्नान पर्व के लिये पूरे मेला क्षेत्र को पांच सुपर जोन, सोलह जोन तथा 39 सेक्टरों में विभाजित किया गया था।
सोमवार सुबह सूर्योदय से पहले ही हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का तांता लग गया। सोमवती स्नान को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी की हुई थी। हरिद्वार को पांच सुपर जोन 39 सेक्टरों में विभाजित कर हरिद्वार में भारी वाहनों का प्रवेश पर रोक लगा रखी थी। पुलिस-प्रशासन की और से चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे। सुबह पांच बजे से ही श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी समेत अन्य घाटों सुभाष घाट, बिरला घाट, वीआईपी घाट, गणेश घाट सर्वानंद घाट आदि घाटी पर गंगा मैया की जय के उद्घोष के साथ आस्था की डुबकी लगाई। पूजा-अर्चना कर दान कर पुण्य अर्जित किया। हरकी पैड़ी चाट पर स्नान करने पहुंचे लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के चलते बाजार में भी रौनक देखने को मिली। मेला क्षेत्र के हरकीपैड़ी, रोड़ीबेलवाला, सिंहद्वार, चण्डीघाट, शंकराचार्य चैक आदि स्थानों पर, जिसमें डाॅक्टर, दवा, स्टाफ सहित सभी व्यवस्थायें हों, एम्बुलेंस की व्यवस्था की गयी थी, ताकि आपातकाल में जरूरतमन्दों को जिस तरह के इलाज की जरूरत हो, तुरन्त उपलब्ध कराया जा सके। ———————-सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालु हरकी पैड़ी पहुंचकर गंगा स्नान करते हुए। (छाया : पंजाब केसरी)