नैनीताल : नैनीताल शहर के प्राकृतिक सौन्दर्य को बरकरार रखने तथा झील के संरक्षण एवं विकास में जनता को जागरूक करते हुए जन सहभागिता बढ़ाने हेतु आयुक्त कुमाऊं मण्डल राजीव रौतेला ने डीएसबी कैम्पस के प्रोफेसर, छात्रसंघ प्रतिनिधियों, नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयकों व अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयुक्त कार्यालय में सम्पन्न हुई। श्री रौतेला ने कहा कि झील को स्वच्छ बनाए रखने के लिए झील में मिलने वाले नालों को साफ व स्वच्छ बनाये रखना प्राथमिक व अत्यन्त महत्वूर्ण है। श्री आयुक्त ने झील के आस-पास व शहर में वर्षाकाल के दौरान क्षतिग्रस्त नालों को चिन्हित करते हुए उनकी मरम्मत चरणबद्ध व समयबद्ध तरीके से करने के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के निर्देश सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के लिए दिये।
श्री रौतेला ने कहा कि समाज सेवा हेतु किये जाने वाले कार्य दिखावे के लिए न किये जाये। सरोवर नगरी को पर्यटन के क्षेत्र में और अधिक बुलन्दियों पर ले जाने के लिए बाहर से आने वाले पर्यटकों को अधिक से अधिक सुविधाएं दिये जाने का प्रयास करने की आवश्यकता है ताकि पर्यटकों को किसी भी प्रकार की असुविधा या परेशानी न हो और वह अच्छी तरह से क्षेत्र का भ्रमण करने के साथ ही यहां से अच्छी यादें लेकर व खुश होकर जाएं। उन्होंने कहा कि नैनीताल में आवारा किस्म के व्यक्तियों पर पैनी नजर रखकर गलत कार्य करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने की जरूरत है।
उन्होंने झील एवं नगर के प्राकृतिक सौन्दर्य को बनाए रखने के लिए सभी से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि जन सहभागिता के माध्यम से कोई भी लक्ष्य अल्प अवधि में पाया जा सकता है। बैठक में डीएसबी कैम्पस के प्रो. ललित तिवारी, एनसीसी प्रो. एचसी बिष्ट, प्रो. रीतेश शाह, छात्र संघ अध्यक्ष अभिषेक मेहरा, शीतल, जिला युवा नेहरू केन्द्र के जिला समन्वयक मुन्नी टोलिया, मोहित कुमार, कमल पाण्डे, आदि लोग उपस्थित थे।
नैनीताल : नैनीझील में समाया माल रोड का एक बड़ा हिस्सा
– संजय तलवाड़