लद्दाख के राज्यपाल माथुर ने कोरोना स्थिति की समीक्षा की,चुनौती से निपटने के लिये जनसमर्थन मांगा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लद्दाख के राज्यपाल माथुर ने कोरोना स्थिति की समीक्षा की,चुनौती से निपटने के लिये जनसमर्थन मांगा

लद्दाख में कोविड-19 के मामले हाल में तेजी से बढ़ने के बीच उप राज्यपाल आर. के. माथुर ने

लद्दाख में कोविड-19 के मामले हाल में तेजी से बढ़ने के बीच उप राज्यपाल आर. के. माथुर ने केंद्र शासित प्रदेश में इस स्थिति से निपटने की तैयारियों और उठाये गये कदमों की समीक्षा के लिये शनिवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने लोगों को यह याद दिलाया कि महामारी को फैलने से रोकने में उनकी एक बड़ी भूमिका होगी।
माथुर ने लोगों से प्रशासन के साथ मिल कर काम करने और मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पालन करने को कहा। केंद्र शसित प्रदेश में कोविड-19 से संबद्ध 19 मौतें हुई हैं, जिनमें से ज्यादातर मौतें पिछले छह हफ्तों में हुई हैं।
साथ ही, वायरस संक्रमण के मामले भी बढ़ कर 2,133 हो गये हैं, जबकि अब तक 68 प्रतिशत मरीज ही इस रोग से उबरे हैं। माथुर ने कहा कि आर्थिक गतिविधियों और महामारी के बीच संतुलन बनाना होगा। लद्दाख को स्थिति से निपटने के लिये अवश्य तैयार होना होगा। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक उप राज्यपाल ने जिला प्रशासन को एसओपी का सख्ती से अनुपालन कराने का भी निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।