कोविड-19 : महाराष्ट्र में कोरोना से बुरा हाल ,24 घंटे में 55,469 लोग संक्रमित और 297 मरीजों की मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोविड-19 : महाराष्ट्र में कोरोना से बुरा हाल ,24 घंटे में 55,469 लोग संक्रमित और 297 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में एक दिन में कोविड-19 के 55,469 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की

महाराष्ट्र में एक दिन में कोविड-19 के 55,469 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 31,13,354 हो गई। वहीं, 297 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 56,330 हो गई : राज्य स्वास्थ्य विभाग । मुंबई में कोविड-19 के मामलों के तेज गति से बढ़ने के मद्देनजर बीएमसी ने पांच से अधिक संक्रमित मरीजों वाले किसी भी हाउसिंग सोसाइटी को सील करने का फैसला किया है। 
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) सोमवार को कुछ नयी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की। एसओपी के मुताबिक पांच से अधिक संक्रमित मरीजों वाले किसी भी हाउसिंग सोसाइटी को सील कर दिया जाएगा और उसे ‘सूक्ष्म निरूद्ध क्षेत्र’ माना जाएगा। बीएमसी ने उसके नियमों का उल्लंघन करने वाली सहकारी हाउसिंग सोसाइटी पर जुर्माना लगाने की चेतावनी दी है। नगर निकाय ने कहा कि सील किये गये भवन के प्रवेश द्वार पर पुलिसकर्मी तैनात किये जाएंगे। एसओपी में कहा गया है कि नियमों का उल्लंघन करने पर हाउसिंग सोसाइटी पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।