मणिपुर में हिंसा की पूरी कहानी, जानें कब क्या हुआ, चार्जशीट ने खोले कई राज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मणिपुर में हिंसा की पूरी कहानी, जानें कब क्या हुआ, चार्जशीट ने खोले कई राज

मणिपुर में पिछले 83 दिनों से हिंसा जारी है। इस बीच कुछ ऐसी वीडियो सामने आई जिसने पूरे

मणिपुर में पिछले 83 दिनों से हिंसा जारी है। इस बीच कुछ ऐसी वीडियो सामने आई  जिसने पूरे देश का दिल  दहला दिया। इस वीडियो में कुकी समुदाय की दो महिलाओं को नग्न करके सड़क पर घुमाते हुए दिखाया जा रहा है।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
जबसे ये वीडियो वायरल हुआ है तबसे ही ये पूरी  दुनिया में चर्चा का विषय  बन गया है। इस मामले ने जब राजनीति में एंट्री ली तो सड़क से संसद तक मणिपुर के नाम की ही चर्चा हुई। इस बीच वीडियो वायरल को लकेर चार्जशाीट भी आ चुकी है।  जिसमें तमाम तरहे के सवाल खड़े कर दिए है।
 पीएम मोदी ने की थी निंदा
आपको बता दें इस मामले को लेकर पीएम मोदी ने भीा इसकी निंदा की है। उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले को स्वत: संज्ञान लिया है।
 सुप्रीम कोर्ट कर सकता है हस्तक्षेप
 चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने केंद्र और राज्य सरकार को सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है। चीफ जस्टिस ने यहां तक कह दिया कि या तो सरकार कार्रवाई करे नहीं तो हम खुद इस मामले में हस्तक्षेप करेंगे। कोर्ट के वकीलों को इस मामले की जानकारी मिली तो वो भी हैरान रह गए ।
 एफआईआर में कई खुलासे
इन सबके बीच जो एफआईआर  आई है उसमें   कई तरह के खुलासे हुए है। महिसलाओं को नग्न कराकर उनसे परेड कराने के मामले पर एफआई में कहा गया है की 4 मई की ये घटना है उस दिन करीब 1000 लोगों की भीड़ ने मैतेई संगठनों के गांव पर हमला कर दिया था। बतया जा रहा है हमला करने वाले के पास हथियार भी थे उन लोगों ने गांव के घरों में तोड़फोड़ और लूटपाट के बाद आग लगा दी थी।  इसी दौरान भीड़ से जान बचाने के  लिए 3 महिलाएं और 2 पुरुष जंगल की तरफ भागे। इसके बाद उन्हे पुलिस की एक टीम बचाकर पुलिस स्टेशन ले जाने लगी  लेकिन एक भीड़ ने उन लोगों का रास्ता रोक दिया।  हिंसक भीड़ पुलिस से जबरन इन पांच लोगों को छुड़ा ले गई । फिर 56 साल के एक आदमी को भीड ने वहीं मार दिया।  इसी दौरान तीन महिलाओं के कपड़े फाड़े गए परेड कराई गई और नग्न अवस्था में इनका वीडियो बनाया गया । इस बीच भाई ने अपनी बहन को बचाने की कोशिश की लेकिन दरिंदो ने उसे भी मौत के घाट उतार दिया।
 दरिंदो को बख्शा नहीं जाएगा -पीएम
इसी वीडियो को लेकर इतना  बवाल हो रहा है जिसको लेकर भारत के पीएम मोदी नें कहा था ‘मेरा हृदय पीड़ा से भरा है, क्रोध से भरा है। मणिपुर की जो घटना सामने आई है, वह किसी भी सभ्य समाज के लिए शर्मसार करने वाली घटना है। पाप करने वाले, गुनाह करने वाले,कितने हैं-कौन हैं, यह अपनी जगह है, लेकिन बेइज्जती पूरे देश की हो रही है। 140 करोड़ देशवासियों को शर्मसार होना पड़ रहा है। इन दरिंदो को  बख्शा नहीं जाए । इस घटना के बाद से वहां की सरकार पर तमाम तरह के सवाल उठ रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।