KMC ने केरल HC से कहा- RT-PCR जांच के लिए 115 में से केवल 45 वस्तुओं की कर सकते हैं आपूर्ति - Punjab Kesari
Girl in a jacket

KMC ने केरल HC से कहा- RT-PCR जांच के लिए 115 में से केवल 45 वस्तुओं की कर सकते हैं आपूर्ति

केरल के सरकारी चिकित्सा सेवा निगम (केएमएससी) ने मंगलवार को हाई कोर्ट को बताया कि वह निजी प्रयोगशालाओं

केरल के सरकारी चिकित्सा सेवा निगम (केएमएससी) ने मंगलवार को हाई कोर्ट को बताया कि वह निजी प्रयोगशालाओं द्वारा मांगी गई 115 वस्तुओं की सूची में से केवल 45 वस्तुओं की आपूर्ति कर सकता है, ताकि प्रयोगशालाएं सरकार की ओर से निर्धारित 500 रुपये में आरटीपीसीआर जांच कर सकें। 
केएमएससी ने अदालत को बताया कि जिन 115 वस्तुओं का अनुरोध किया गया है, उनमें से उसके पास केवल 45 वस्तुओं का ठेका है। उसने न्यायमूर्ति टी आर रवि की एकल पीठ को यह भी बताया कि कुछ प्रयोगशालाओं ने अलग-अलग मशीनें लगाई हैं और इसके लिए उन्हें अलग-अलग प्रतिक्रयाशील द्रव्य (रिएजेंट्स) की जरूरत होगी, जिनकी अल्प मात्रा में खरीद मुश्किल है।
निगम ने कहा कि ऐसी वस्तुओं की कम मात्रा में खरीद केएमएससी की स्थापना के मकसद को विफल करेगा। केएमएससी की स्थापना सामानों की बड़ी खेप खरीदने के लिए की गई है ताकि ये किफायती साबित हों। अदालत ने दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद कहा कि इस मामले में अब शुक्रवार को आगे विचार किया जायेगा। अदालत ने केएमएससी को उन वस्तुओं की सूची पेश करने का भी निर्देश दिया जिनकी आपूर्ति वह कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।