केरल के राज्यपाल ने अपनी कार के गति सीमा पार करने को लेकर भरा जुर्माना  - Punjab Kesari
Girl in a jacket

केरल के राज्यपाल ने अपनी कार के गति सीमा पार करने को लेकर भरा जुर्माना 

राज्यपाल के इस कदम को सकारात्मक पहल बताते हुये राज्य के परिवहन आयुक्त के पद्मकुमार ने कहा कि

केरल के राज्यपाल पी सतशिवम ने एक उदाहरण पेश करते हुए अपने कार्यालय से दो महीने पहले उनके सरकारी वाहन द्वारा रफ्तार सीमा का उल्लंघन करने के मामले में लगे जुर्माने की राशि का भुगतान करने के लिए कहा है।

राज भवन के अधिकारी ने बताया कि भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश सदाशिवम उस गाड़ी, मर्सिडीज बेंज में सवार नहीं थे इसके बावजूद उन्होंने जुर्माना भरने का आदेश दिया। राज भवन के सूत्रों के मुताबिक, उस गाड़ी को सात अप्रैल को यहां के एक व्यस्त क्षेत्र के वेल्लायंबलम – कोदियार मार्ग पर निर्धारित गति सीमा से अधिक पर चलते हुये पाया गया था।

कार द्वारा किये गये गति सीमा के उल्लंघन को सड़क पर लगे गति नियंत्रण की पहचान करने वाले कैमरे ने पकड़ा। मोटर वाहन विभाग ने हाल ही में राज भवन को चालान भेजा था। बिना किसी संकोच के राज्यपाल ने अपने दफ्तर के कर्मियों को नियम का पालन करते हुये एमवीडी को जल्द जुर्माने की राशि 400 रुपये भेजने के लिए कहा है।

राज भवन के एक अधिकारी ने बताया, ”राज्यपाल उस गाड़ी में सवार नहीं थे जब कार ने नियम का उल्लंघन किया। यह घटना उस समय हुई जब कार को ईंधन भरने के लिए ले जाया जा रहा था। राज्यपाल के सचिव ने जुर्माने की राशि का भुगतान कर दिया।”

राज्यपाल के इस कदम को सकारात्मक पहल बताते हुये राज्य के परिवहन आयुक्त के पद्मकुमार ने कहा कि इससे राज्य के लोगों को नियम पालन करने की प्रेरणा मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।