Kerala: केरल में हिंसक वारदात, पति ने काटा पत्नी का हाथ, जाने पूरा मामला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kerala: केरल में हिंसक वारदात, पति ने काटा पत्नी का हाथ, जाने पूरा मामला

केरल में एक व्यक्ति ने शुक्रवार को घरेलू झगड़े को लेकर गुस्से में आकर अपनी पत्नी का हाथ

केरल में शुक्रवार को एक दर्दनाक मामला सामने आया जिसनें राज्य के निवासियों को झकजोर  के रख दिया । दरअसल, एक व्यकित ने घरेल आपसी विवाद के चलते अपनी ही पत्नी का हाथ काट दिया और फिर दूसरे हाथ की उंलालियां काट दी। इस सरफिरे व्यकित ने सारे हदे पार कर दी। बताया जा रहा कि यह वारदात करकीब 9.5 बजे कोट्टायम के निकट कानाकारी में व्यतीत हुई।  
पति ने पत्नी के साथ की हिंसक वारदात
मिली जानकारी के मुताबिक पता चला कि इस परिवार में बीतें कई महीनों से आपसी विवाद चल रहा था। जिसके चलते पति परेशान होकर अपनी ही पत्नी का हाथ काट दिया।    प्रदीप अपनी शराब की प्रवृत्ति के लिए जाना जाता है और अतीत में इस जोड़े के बीच झड़पें हो चुकी हैं। इसी बीच हर लड़ाई के बाद वह माफी मांगता था और अच्छा व्यवहार करने का वादा करता था, लेकिन जल्द ही देखते ही देखते अपने झगड़ालू स्वभाव में लौट आता है और यह भयावह कदम उठा लिया। जैसे ही इस बात की सूचना निगम पार्षद तक पहुंची तो वह तुरंत घटना स्थल पर पुहंचा और देखा मंजू पत्नी बुरी तरह खून से लथपथ है।  मंजू को तुरंत कोट्टायम मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। जहां हमें बताया गया है कि डॉक्टरों द्वारा कटे हुए हाथ को पूर्णत जोड़ने की कोशिश की जा रही है।
son killed father by sword in medaninagar jharkhand - झारखंड: रुपयों की  मांग पूरी न कर पाया पिता तो बेटे ने तलवार से गला काटकर की हत्‍या, गिरफ्तार
दंपत्ति का एक लड़का और लड़की भी है
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पता चला कि  दंपति का एक 13 साल का लड़का और एक 10 साल की लड़की है और  जब प्रदीप अपनी पत्नी पर हमला कर रहा था  तो उनकी बेटी ने वारदात को रोकने की कोशिश की थी तो उसे भी इस घटना के समय चोट पहुंच गई।  प्रदीप दोपहिया वाहन पर मौके से फरार हो गया और पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए छानबीन करना शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।