केरल UDF राहुल गांधी के सपोर्ट में करेगी सत्याग्रह,अडाणी मुद्दे को दबाने का लगाया आरोप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

केरल UDF राहुल गांधी के सपोर्ट में करेगी सत्याग्रह,अडाणी मुद्दे को दबाने का लगाया आरोप

विपक्षी यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट राहुल गांधी के समर्थन में केरल राजभवन के सामने एक दिवसीय सत्याग्रह करेगा, जिन्हें

विपक्षी यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट राहुल गांधी के समर्थन में केरल राजभवन के सामने एक दिवसीय सत्याग्रह करेगा, जिन्हें एक आपराधिक मानहानि के मामले में सजा के बाद संसद से अयोग्य घोषित किया गया था। कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर बुधवार को सुबह 10 बजे केरल राजभवन के सामने एक दिवसीय सत्याग्रह का उद्घाटन करेंगे। इसकी घोषणा पूर्व मंत्री और यूडीएफ के संयोजक एम.एम. हसन ने की।
1680434383 dfhhgb
अडाणी मुद्दे को लेकर भाजपा पर साधा निशाना
यूडीएफ के संयोजक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा राहुल गांधी के अदानी समूह और अन्य कॉरपोरेट्स के साथ मोदी के संबंधों पर सवाल पूछने पर चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि देश में फासीवाद है। हसन ने यह भी कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, जिनमें कांग्रेस के केरल प्रमुख के. सुधाकरन, विपक्ष के नेता वी.डी. सतीशन, आईयूएमएल नेता पी.के. कुन्हलिकुट्टी और एम.के. मुनीर, केरल कांग्रेस (जोसेफ) समूह के नेता पी.जे. जोसेफ विधायक, मॉन्स जोसेफ विधायक, पूर्व केंद्रीय मंत्री पी.सी. थॉमस फॉरवर्ड ब्लॉक लीडर, जी देवराजन आरएसपी नेता और केरल के पूर्व मंत्री शिबू बेबी जॉन आदि ‘सत्याग्रह’ में भाग लेंगे।
राहुल के खिलाफ रची गई साजिश  
एम.एम. हसन ने कहा कि राहुल गांधी को अयोग्य ठहराने में सुनियोजित साजिश थी। उन्होंने यह भी कहा कि अदालत का फैसला अंतिम नहीं है। हसन ने कहा, लोकतंत्र में जनता मालिक होती है और राहुल गांधी की जगह उनके दिल में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।