केरल के पझायनगडी में मंगलवार को माकपा समर्थक एसफआई और डीवाईएफआई के कार्यकर्ताओं ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के काफिले को काला झंडा दिखाया, नारेबाजी की और उनकी कार रोकने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां से भगा दिया।
कन्नूर के पुलिस अधीक्षक प्रतीश कुमार सिन्हा ने कहा , ‘‘ कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री की कार घेर ली, उन्होंने नारे लगाये और कार रोकने की कोशिश की।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ कुछ कार्यकर्ता कार के सामने थे, उन्हें पुलिस ने हटा दिया। वाहन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।’’
उन्होंने कहा कि एसएफआई और डीवाईएफ के कम से कम 12 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है। कांग्रेस समर्थक केरल स्टूडेंट्स यूनियम और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी मंगलवार की सुबह मुख्यमंत्री के काफिले को काले झंडे दिखाये। येदियुरप्पा मडयिकावु मंदिर जा रहे थे। तब यह घटना हुई।
तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर भी प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाये थे। पुलिस ने सोमवार को तिरुवनंतपुरम में कर्नाटक के मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने का कथित प्रयास करने को लेकर युवा कांग्रेस के कम से कम 20 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया था।