NEET एग्जाम के दौरान जिन लड़कियों से उतरवाए इनरवियर, उन्हें फिर परीक्षा देने का मिलेगा मौका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

NEET एग्जाम के दौरान जिन लड़कियों से उतरवाए इनरवियर, उन्हें फिर परीक्षा देने का मिलेगा मौका

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency ) ने प्रभावित मेडिकल उम्मीदवारों को 4 सितंबर को परीक्षा में फिर

केरल नीट इनरवियर विवाद (Kerala NEET Innerwear Controversy) पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency ) का बड़ा बयान सामने आया है। NTA ने प्रभावित मेडिकल उम्मीदवारों को 4 सितंबर को परीक्षा में फिर से बैठने की अनुमति देने का फैसला किया है। दरअसल, केरल के कोल्लम में हुए नीट यूजी एग्जाम के दौरान हुई चेकिंग के समय कुछ लड़कियों के इनरवियर उतरवाने का मामला सामने आया था।
पिछले महीने की इस घटना को लेकर काफी हंगामा हुआ था, जिसके बाद केरल पुलिस ने इस सिलसिले में सात लोगों को गिरफ्तार किया था। इसके तुरंत बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। लड़कियों के माता-पिता ने इस ‘अमानवीय कृत्य’ के खिलाफ विरोध दर्ज कराया और कहा कि उनके बच्चों पर इसका मानसिक तौर पर बुरा असर पड़ा है।

सोनाली फोगाट मौत केस : कांग्रेस नेता का बड़ा बयान, कहा-मामले को रफा-दफा करने की कोशिश कर रही है पुलिस

इसके परिणामस्वरूप, नीट से जुड़े अधिकारियों की तीन सदस्यीय टीम ने इस घटना की जांच की और लड़कियों को होने वाली मानसिक पीड़ा पर एक रिपोर्ट सौंपी। रिपोर्ट के आधार पर, अधिकारियों ने प्रभावित उम्मीदवारों के लिए फिर से परीक्षा आयोजित करने का फैसला लिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।