केरल : राज्यपाल बोले-'सीएम विजयन खुद लें कुलाधिपति का पद, ताकि राजनीतिक मंशाएं पूरी कर सकें' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

केरल : राज्यपाल बोले-‘सीएम विजयन खुद लें कुलाधिपति का पद, ताकि राजनीतिक मंशाएं पूरी कर सकें’

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को विश्वविद्यालयों में राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर तंज

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के बीच टकराव की खबरे सामने आ रही हैं। विश्वविद्यालयों में राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर राज्यपाल ने मुख्यमंत्री विजयन को तंज भरे लहजे में पत्र लिखकर निशाना साधा है। 
राज्यपाल खान ने पत्र लिखकर कहा है कि आप विश्वविद्यालयों के अधिनियमों में संशोधन करें और आप व्यक्तिगत रूप से कुलाधिपति का पद ग्रहण करें, ताकि आप सरकार पर निर्भरता के बिना अपने राजनीतिक उद्देश्यों को पूरा कर सकें। उन्होंने पत्र में कुलाधिपति की जिम्मेदारियों से इस्तीफा देने की भी धमकी दी।  

कुन्नूर हादसा : सोशल मीडिया पर जश्न मनाने वालों से फिल्म निर्माता हुए आहत, मुस्लिम छोड़ अपनाएंगे हिंदू धर्म

राज्यपाल ने आगे कहा है कि वे सरकार के साथ किसी तरह का विवाद नहीं चाहते हैं। वे चांसलर के रूप में अब आगे काम नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि 9 दिसंबर को एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह था। मैंने मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से कहा कि मैं नहीं आ रहा हूं। एक दिन पहले 8 दिसंबर को मैंने मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर कहा था कि आप चांसलर का पद संभाल लें। मैं चांसलर के रूप में काम नहीं करना चाहता।
पत्र में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने केरल के कन्नूर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति की नियुक्ति पर नाराजगी व्यक्त की है, जिन्हें कि सर्च कमेटी को निलंबित करने के बाद दूसरा कार्यकाल दिया गया है। इसके अलावा आरिफ मोहम्मद खान ने कलाडी संस्कृत विश्वविद्यालय में कुलाधिपति की नियुक्ति पर भी सवाल खड़े किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।