केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पाए गए कोरोना पॉजिटिव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पाए गए कोरोना पॉजिटिव

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के पीआर ने ट्विटर पर लिखा कि माननीय राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान

देशभर में कोरोना संक्रमण का प्रसार थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस बीच केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान कोरोना होने की खबर है। खान ने ट्विटर के जरिए इसकी जानकारी दी। उनके पीआर ने ट्विटर पर लिखा कि माननीय  राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा है कि “मेरा कोविड-19 का टेस्ट पॉजिटिव आया है। लेकिन, चिंता की कोई बात नहीं है। हालांकि, मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं, जो पिछले हफ्ते दिल्ली में मेरे साथ संपर्क आए थे वे अपना टेस्ट करा लें।”
1604742417 arif
बता दें कि कोरोना को लेकर बीच में कई बार आंकड़े कम होने से राहत की सांस मिली थी लेकिन अचानक कोरोना के अधिक मामले सामने आने से स्थिति और गंभीर हो गई। 24 घंटों में कोरोना के 50,357 नए मामले सामने आए हैं। भारत के कुल मामले 84,62,081 हो गए। वहीं 577 नई मौतों के साथ मौतों का आंकड़ा 1,25,562 हो गया है। पिछले 24 घंटे में 4,141 की कमी के बाद कुल सक्रिय मामले 5,16,632 हो गए हैं। वहीं 24 घंटे में 53,920 नई रिकवरी के साथ कुल ठीक होने वाले 78,19,887 हो गए हैं। 
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के मामलों का आंकड़ा 4.5 करोड़ के पार पहुंच चुका है और कोरोना से होने वाली मौतें 1.1 करोड़ के आंकड़ों को पार कर चुकी हैं। अमेरिका को सबसे ज्यादा कोरोना की मार पड़ी जहां एक करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित हुए और दूसरे नंबर पर भारत जहां कोरोना का आंकड़ा 80 लाख तक पहुंच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।