लॉकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराने के लिए केरल सरकार ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लॉकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराने के लिए केरल सरकार ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि घरेलू हिंसा से संबंधित शिकायतें व्हाट्सएप नंबर 9400080292 पर दर्ज

भारत में कोविड-19 के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने देश में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया हुआ है। लॉकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा की शिकायतें सामने आ रही है। इसी के मद्देनजर शनिवार को केरल सरकार ने हिंसा की शिकायत दर्ज कराने के लिए एक व्हाट्सएप सुविधा शुरू की। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि घरेलू हिंसा से संबंधित शिकायतें व्हाट्सएप नंबर 9400080292 पर दर्ज कराई जा सकती है। यह 24 घंटे उपलब्ध होगा।
विजयन ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा, “घरेलू हिंसा की बढ़ती शिकायतों को देखते हुए सामाजिक न्याय विभाग ने इसे रोकने के त्वरित उपाय करने का आग्रह किया था। जिसके बाद एक व्हाट्सएप नंबर शुरु किया गया है ताकि महिलाओं और बच्चों को शिकायत दर्ज कराने में आसानी हो।”
यह हेल्पलाइन महिला एवं बाल विकास निदेशालय द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के तकनीकी प्रकोष्ठ की मदद से शुरू की गई है। विजयन ने कहा, ‘‘इसी तरह चाइल्ड लाइन नंबर 1098 और महिला हेल्पलाइन के नंबर, 181 पर भी शिकायत की जा सकती है। शिकायतों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’’
बता दें, केरल में कोरोना के मरीजों की संख्या 364 तक पहुंच गई है और 2 लोगों की जान जा चुकी है। जबकि 123 लोग इस वायरस से ठीक भी हो  चुके हैं। वहीं, देशभर में कोरोना के मरीजों की संख्या 7,529 तक पहुंच गई है और 242 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, 653 लोग इस वायरस से ठीक भी हो चुके हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।