केरल: काबू से बाहर जा रहा कोरोना वायरस, संक्रमण के 30,203 नये मामलों से स्थिति गंभीर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

केरल: काबू से बाहर जा रहा कोरोना वायरस, संक्रमण के 30,203 नये मामलों से स्थिति गंभीर

केरल में मंगलवार को कोविड-19 के 30,203 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की

दक्षिण भारत के केरल में मंगलवार को कोविड-19 के 30,203 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर प्रदेश में 40,57,233 हो गयी जबकि 115 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 20,788 पर पहुंच गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।
केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 1,60,152 नमूनों की कोविड-19 जांच होने के साथ संक्रमण की दर बढ़कर 18.86 प्रतिशत हो गयी है। राज्य में अब तक 3,15,52,681 नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है। केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 20,687 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 38,17,004 हो गयी। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,18,892 हो गयी है।

कर्नाटक: ओवैसी की रैली में कोविड प्रोटोकॉल की उड़ी धज्जियां, 300 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

विज्ञप्ति के मुताबिक मलाप्पुरम जिले में कोविड-19 के सर्वाधिक 3,576 नये मरीज सामने आए। इसके बाद एर्णाकुलम में 3,548, कोल्लम में 3,188, कोझीकोड में 3,066, त्रिशूर में 2,806, पलक्कड़ में 2,672, तिरुवनंतपुरम में 1,980, कोट्टायम में 1,938, कन्नूर में 1,927, अलाप्पुझा में 1,833, पठानमथिट्टा में 1,251, वायनाड में 1,044 और इडुक्की में कोरोना वायरस संक्रमण के 906 नये मामले सामने आए हैं। केरल के विभिन्न जिलों में इस समय 5,45,393 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिसमें से 31,707 लोग अस्पतालों में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।