PM मोदी की प्रशंसा करने पर केरल कांग्रेस ने शशि थरूर से मांगी सफाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

PM मोदी की प्रशंसा करने पर केरल कांग्रेस ने शशि थरूर से मांगी सफाई

केरल कांग्रेस ने पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर से प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा करने के मामले में

केरल कांग्रेस ने पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करने के मामले में सफाई मांगी है। थरूर ने टिप्पणी की थी कि प्रधानमंत्री अगर सही काम कर रहे हैं तो उसे स्वीकार करना चाहिए। इसके बाद राज्य की राजनीति में भूचाल आ गया। 
केरल प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) की एक विज्ञप्ति के मुताबिक पार्टी ने थरूर से सफाई मांगने का फैसला किया कि आखिर उन्होंने पार्टी के मंच पर मुद्दा उठाने के बजाय सार्वजनिक मंच पर मोदी को लेकर टिप्पणी क्यों की। केपीसीसी अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने पहले कहा था कि पार्टी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नेतृत्व से संपर्क कर मोदी की प्रशंसा करने को लेकर थरूर की शिकायत की थी। 
विज्ञप्ति में कहा गया, “नरेंद्र मोदी के बारे में कांग्रेस का रुख पार्टी अध्यक्ष ने राजीव गांधी की 75वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में स्पष्ट कर दी थी। मोदी सरकार सभी मोर्चों पर असफल है। यहां तक कि नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने भी कहा है कि देश आजादी के बाद से सबसे बुरे आर्थिक संकट से गुजर रहा है। राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन (एनएसएसओ) ने कहा है कि पिछले 45 साल में बेरोजगारी सबसे चरम पर है। जिन्होंने यह किया उस प्रधानमंत्री को न्यायोचित ठहराना दुर्भाग्यपूर्ण है।” 
केपीसीसी प्रमुख ने कहा, “यह पार्टी के सम्मान और अनुशासन के खिलाफ है, इसलिए उनसे इस मामले में तुरंत सफाई मांगी गई है।” बता दें कि थरूर अभी विदेश दौरे पर हैं और टिप्पणी पर विवाद होने के बाद मंगलवार को उन्होंने ट्वीट किया कि वह मोदी सरकार के ‘कट्टर आलोचक’ हैं और अपने साथी कांग्रेस सदस्यों से चाहते हैं कि असहमत होने के बावजूद वे उनकी नजरिए का सम्मान करें। 
उन्होंने ट्वीट किया, “मैं मोदी सरकार का कट्टर आलोचक रहा हूं और उम्मीद करता हूं कि यह रचनात्मक हो। समावेशी मूल्यों और संवैधानिक सिद्धांतों का मैंने पुरजोर बचाव किया है और उसकी वजह से तीन चुनावों में जीत मिली है। मैं अपने साथी कांग्रेसियों से आग्रह करता हूं कि वे मेरे रुख का सम्मान करें, भले वे इससे सहमत न हों।” 
केरल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रमेश चेन्निथला और तीन पार्टी सांसद के मुरलीधरण, बेनी बेहनन्न और टीएन प्रतापन ने भी मोदी की प्रशंसा करने को लेकर थरूर की आलोचना की है। गौरतलब है कि थरूर, अभिषेक मनु सिंघवी ने पिछले हफ्ते पार्टी नेता जयराम रमेश का समर्थन किया था जिन्होंने कहा था कि मोदी के काम को स्वीकार नहीं करना और हमेशा उनकी आलोचना करने से मदद नहीं मिलेगी। 
थरूर ने रविवार को अपने बयान का बचाव किया था। उन्होंने एक मलयालम चैनल से कहा, ‘‘ जयराम रमेश और सिंघवी ने जो कहा है वह गलत नहीं है। अगर मोदी कुछ अच्छा करते हैं तो उसे हमें स्वीकार करना चाहिए। अन्यथा लोगों के बीच हमारी विश्वसनीयता समाप्त हो जाएगी। अगर जरूरत हो तो हमें उनकी कड़ी आलोचना करनी चाहिए।’’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।