केसीआर ‘‘सांप्रदायिकता के कैंसर’’ की बात करते हैं, लेकिन वह ‘‘एमआईएम ट्यूमर’’ से संक्रमित हैं : भाजपा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

केसीआर ‘‘सांप्रदायिकता के कैंसर’’ की बात करते हैं, लेकिन वह ‘‘एमआईएम ट्यूमर’’ से संक्रमित हैं : भाजपा

तेलंगाना राष्ट्र समिति की स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित समारोह में केंद्र की राजग सरकार की अलोचना

तेलंगाना राष्ट्र समिति की स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित समारोह में केंद्र की राजग सरकार की अलोचना करने पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री को आड़े हाथों लेते हुये भारतीय जनता पार्टी ने बृहस्पतिवार को कहा कि के चंद्रशेखर राव भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता से हताश हो गये हैं ।
राव के परिवार को हर जगह भाजपा की ही चिंता रहती हैं 
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में संवाददाताओं को संबोधित करते हुये केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता किशन रेड्डी ने कहा, ‘‘सोते समय, जागते समय, जब प्रगति भवन (मुख्यमंत्री का सरकारी आवास) या अपने फार्म हाउस में होते हैं, के चंद्रशेखर राव के परिवार को भाजपा की ही चिंता रहती है।’’
पदयात्रा की सफलता से टीआरएस को परेशानी हो रही हैं 
तेलंगाना के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बी संजय कुमार ने कहा कि राज्य में उनकी चल रही ‘पदयात्रा’ की सफलता से टीआरएस को परेशानी हो रही है, जो स्थापना दिवस के कार्यक्रम से स्पष्ट है, जहां पार्टी लोगों की आकांक्षाओं पर चर्चा करने में विफल रही।उन्होंने पार्टी के स्थापना दिवस समारोह में राव ने देश को विभाजित करने वाली सांप्रदायिक राजनीति के कैंसर के बारे में चर्चा की, लेकिन वह स्वयं ‘‘एमआईएम ट्यूमर’’ से संक्रमित हैं । 
टीआरएस अल्पसंख्यक तुष्टिकरण का सहारा ले रही हैं – संजय कुमार 
कुमार ने ट्वीट कर आरोप लगाया, ‘‘टीआरएस अल्पसंख्यक तुष्टिकरण का सहारा ले रही है और मुसलमानों को 20 फीसदी आरक्षण भी दे सकती है । केसीआर सरासर झूठ बोल रहे हैं कि पिछले महीने एक लाख 20 हजार नौकरियां सृजित हुयी और अब इसे दोगुना कर 2.5 लाख करने का दावा कर रहे हैं ।’’
उन्होंने कहा कि राव दावा करते हैं कि तेलंगाना एक समृद्ध राज्य है, जबकि प्रदेश के हर नागरिक पर एक लाख रुपये का कर्ज है और कुल मिला कर तेलंगाना का कर्ज चार लाख करोड़ पहुंच गया है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।