KCR ने मोदी सरकार के खिलाफ भरी हुंकार, बोले-'दिल्ली का किला तोड़ने के लिए हूं तैयार' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

KCR ने मोदी सरकार के खिलाफ भरी हुंकार, बोले-‘दिल्ली का किला तोड़ने के लिए हूं तैयार’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि एनडीए सरकार राज्य के विकास के लिए समर्थन

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि एनडीए सरकार राज्य के विकास के लिए समर्थन देने में विफल रहती है, तो पीएम मोदी को सत्ता से बेदखल कर दिया जाएगा। राज्य के जनगांव जिले के यशवंतपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए केसीआर ने कहा, यदि जरुरत पड़ी तो वह दिल्ली किले को भी तोड़ने के लिए राष्ट्रीय राजनीति में भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। 
केंद्र में ऐसी सरकार लाएंगे जो हमारी मदद करें : चंद्रशेखर राव
सीएम राव ने आरोप लगाया कि आप हमें मेडिकल कॉलेज नहीं देते, नेशनल प्रोजेक्ट नहीं देते है। उन्होंने कहा यदि आप हमारा समर्थन नहीं करते है तो , कोई बात नहीं। हम आपको सत्ता से दूर भगाएंगे और केंद्र में एक ऐसी सरकार लाएंगे जो हमारी मदद करेगी। राव ने कहा तेलंगाना में राज्य सरकार एनडीए सरकार की ओर से प्रस्तावित बिजली सुधारों को लागू नहीं करेगी। उन्होंने कहा, यदि राष्ट्रीय राजनीति में प्रभावशाली भूमिका निभाने की आवश्यकता है, तो निश्चित रूप से हमें अपने राष्ट्र के लिए लड़ना चाहिए। 
आप आशीर्वाद दे तो मैं दिल्ली का किला तोड़ने के लिए तैयार हूं : राव 
मुख्यमंत्री राव ने संबोधित करते हुए कहा, यदि आप लोग मुझे आशीर्वाद दें तो मैं दिल्ली का किला तोड़ने के लिए तैयार हूं। राव ने पीएम मोदी के किसानों की आय दोगुनी करने के नारे का मजाक उड़ाते हुए कहा, ईंधन और उर्वरक की बढ़ती कीमतों से किसानों का खर्च दोगुना हो गया है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।