कर्नाटक में बीजेपी के पूर्व मंत्री की डिस्टलरी में हुए धमाके में 6 की मौत, 5 घायल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कर्नाटक में बीजेपी के पूर्व मंत्री की डिस्टलरी में हुए धमाके में 6 की मौत, 5 घायल

पुलिस ने कहा कि 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 घायलों को पास के एक अस्पताल

कर्नाटक के बागलकोट जिले में बीजेपी के पूर्व मंत्री मुरूगेश निरानी की एक डिस्टिलरी में रविवार को हुए धमाके में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि यह हादसा यहां से उत्तरपश्चिम में 510 किलोमीटर दूर स्थित मुढोक क्षेत्र के कुलाली गांव में निरानी उद्योग समूह की डिस्टिलरी में दोपहर के वक्त हुआ।

ऐसा लगता है कि धमाका अशुद्ध जल शोधन संयंत्र के सेफ्टी वाल्व में हुआ। पुलिस ने कहा कि 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 घायलों को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इस मामले की जांच चल रही है। निरानी ने पुष्टि की कि विस्फोट उनकी एक फैक्ट्री में हुआ।

Karnataka12

उन्होंने कहा, ‘‘विस्फोट हमारी फैक्ट्री के परिसर के बाहर अशुद्ध जल शोधन संयंत्र में हुआ। मीथेन गैस एकत्रित होने से विस्फोट हुआ।’’ निरानी ने कहा, ‘‘मुझे इस घटना पर बेहद अफसोस है। मैं हादसे में मारे गये चार लोगों की मौत पर संवेदना व्यक्त करता हूं। कुछ घायल हुए हैं लेकिन वे संभवत: खतरे से बाहर हैं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।