कर्नाटक : बेंगलुरु एयरपोर्ट पर नौ साल के बच्चे समेत तीन लोग मिले कोरोना संक्रमित, ब्रिटेन से आए थे यात्री - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कर्नाटक : बेंगलुरु एयरपोर्ट पर नौ साल के बच्चे समेत तीन लोग मिले कोरोना संक्रमित, ब्रिटेन से आए थे यात्री

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तीन लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए है जिनमें

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तीन लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए है जिनमें एक नौ साल का बच्चा भी शामिल है। यह तीनों यात्री ब्रिटेन से लौटे थे। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों द्वारा दी गई है। तीनों मरीजों को एक नामित अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। उसमें एक 9 साल के बच्चे के साथ ही एक 25 वर्षीय व्यक्ति और 18 वर्षीय युवक भी शामिल है। यह व्यक्ति किसके संपर्क में आए हैं, इसे ट्रैक किया गया है और उन्हें आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। उनके सैंपल इक्ठ्ठे करके जांच के लिए भेजे गए हैं।
पिछले सप्ताह 20 मरीज पाए गए थे कोरोना पॉजिटिव
पिछले सप्ताह से विभिन्न देशों से आए 20 व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बुधवार को उच्च जोखिम वाले देशों से आए सभी 20 व्यक्तियों की जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। इनमें से 12 का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है और बाकी का निजी अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। एक तीसरे ओमिक्रॉन पॉजिटिव के पांच प्राथमिक और 15 सेकेंडरी कॉन्टैक्ट्स के सैंपल भी जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं। सभी क्वारंटीन में हैं और उनकी रिपोर्ट का इंतजार है।
एयरपोर्ट पर रखी जा रही है कड़ी निगरानी 
राज्य में कोरोना की स्थिति को लेकर सरकार और प्रशासन दोनों सख्त है। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्राॅन के मरीज भी सबसे पहले कर्नाटक राज्य में पाए गए थे। इसके बाद से सरकार ने राज्य के अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर निगरानी कड़ी कर दी थी। राज्य में स्वास्थ्य विभाग अब तक संक्रमण को कम्युनिटी में फैलने से रोकने में कामयाब रहा है। प्रशासन की दो-तरफा रणनीति है, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय आगमन पर केआईए और मंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों पर सख्त सतर्कता और टीकाकरण पर जोर देना शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।