Karnataka: मंकीपॉक्स पर कर्नाटक सरकार की पैनी नजर! स्वास्थ्य मंत्री बोले- राज्य में अभी नहीं आया कोई भी मामला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

karnataka: मंकीपॉक्स पर कर्नाटक सरकार की पैनी नजर! स्वास्थ्य मंत्री बोले- राज्य में अभी नहीं आया कोई भी मामला

कर्नाटक के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ। के। सुधाकर ने शनिवार को कहा कि राज्य में अभी

भारत में मकीपॉक्स ने दस्तक दे ही हैं, जिसके चलते सरकार अलर्ट मोड पर आ गई हैं। हालांकि, कुछ दिन पहले करेल से दिल्ली में मंकीपॉक्स के कई मामले देखने को मिले हैं। इसी बीच कर्नाटक के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ के सुधाकर ने औपचारिको तौर से स्पष्ट किया कि अभी फिल्हाल इस राज्य में मंकीपॉक्स का कोई भी मामला देखने को नहीं मिला हैं। वहीं, केरल की सरकार मंकीपॉक्स को लेकर एहतियाती कदम उठाई हुई है और इस वायरस पर अपनी पैनी नजर बनाई रखी हैं। 
अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों को  मंकीपॉक्स के दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए
जानकारी के मुताबिक  सुधाकर ने विश्व स्वास्थ्य दिवस की पूर्व संध्या के अवसर पर टाउन हॉल से कंठीरवा स्टेडियम तक स्वास्थ्य सर्जन संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बंदर, लोमड़ को देखते हुए सीमावर्ती इलाकों में कड़ चौकसी बरती गई है। इस बीमारी का उपचार करने के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों को राज्य में आने पर मंकीपॉक्स के दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इथियोपिया से लौटे एक व्यक्ति में मंकीपॉक्स होने के शक पर उसका परीक्षण किया गया, लेकिन उसमें यह बीमारी नहीं पायी गयी।
1659775997 aaaaaa
कर्नाटक में मंकीपॉक्स का कोई भी मामला नहीं आया
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी हवाई अड्डों और बंदरगाहों पर 24 घंटे काम कर रहे हैं। सभी अधिकारी तीन पाली में अपनी ड्यूटी दे रहे हैं। मंकीपॉक्स के मामले हालांकि अन्य राज्यों में सामने आए हैं, लेकिन कर्नाटक में अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि मंकीपॉक्स त्वचा पर चकत्ते बनने सहित कई लक्षणों से पहचाना जा सकता है। कोविड की तरह हालांकि इसका भी तीन से चार दिन बाद पता चलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।