कर्नाटक : कुमारस्वामी ने अर्थव्यवस्था में गिरावट के लिए महामारी को जिम्मेदार ठहराने पर केंद्र पर साधा निशाना, कही ये बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कर्नाटक : कुमारस्वामी ने अर्थव्यवस्था में गिरावट के लिए महामारी को जिम्मेदार ठहराने पर केंद्र पर साधा निशाना, कही ये बात

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने देश की अर्थव्यवस्था में गिरावट के लिए कोविड-19 महामारी को जिम्मेदार

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने देश की अर्थव्यवस्था में गिरावट के लिए कोविड-19 महामारी को जिम्मेदार ठहराने पर शनिवार को केंद्र पर निशाना साधा। वह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा जीएसटी परिषद की 41वीं बैठक में की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।
सीतारमण ने बैठक में कोरोना वायरस महामारी को ‘‘दैवीय आपदा’’ करार देते हुए कहा था कि देश असमान्य परिस्थितियों का सामना कर रहा है। जनता दल (एस) के नेता ने सिलसिलेवार ट्वीट कर आरोप लगाया कि केंद्र ने राज्यों की अर्थव्यवस्था बर्बाद कर दी है।
उन्होंने कहा, ‘‘जीएसटी के तहत राजस्व की कमी को लेकर किए गए वादे से हटने का केंद्र का गैर-जिम्मेदराना व्यवहार निंदनीय है। केंद्र ने कोविड-19 महामारी से उत्पन्न संकट को एक अप्रत्याशित ‘दैवीय आपदा’ बताकर देश के संघीय ढांचे पर प्रहार किया है।’’
कुमास्वामी ने कहा कि केंद्र की असफलता की वजह से राज्यों की दयनीय स्थिति है क्योंकि केंद्र द्वारा अर्थव्यस्था के गलत प्रबंधन और दूरदर्शिता की कमी की वजह से यह स्थिति पैदा हुई। उन्होंने सुझाव दिया कि राज्यों को केंद्रीय बैंक से ऋण लेने की बात कहने की जगह केंद्र को राज्यों की क्षतिपूर्ति के लिए स्वयं भारतीय रिजर्व बैंक से ऋण लेना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।