कर्नाटक : हिंदू संगठनों ने 'अजान' के खिलाफ शुरू किया अभियान, बेंगलुरु से की शुरूआत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कर्नाटक : हिंदू संगठनों ने ‘अजान’ के खिलाफ शुरू किया अभियान, बेंगलुरु से की शुरूआत

कर्नाटक में हिन्दू संगठनों ने फैसला किया है कि शनिवार से वे राज्य भर में अजान के खिलाफ घर-घर जाकर अभियान चलाएंगे। अभियान की शुरुआत बेंगलुरु के राजाजीनगर इलाके के शिवनहल्ली सर्कल से की जाएगी। श्री राम सेना ने अभियान का आह्वान किया और काली मठ के ऋषि कुमार स्वामीजी अभियान का उद्घाटन करेंगे। हिंदू कार्यकर्ता लोगों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए हर घर तक पहुंचने की योजना बना रहे हैं कि कैसे मस्जिदें अजान के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल कर रही हैं और अदालत के दिशानिर्देशों का उल्लंघन कर रही हैं। उन्हें इसके खिलाफ कैसे आवाज उठानी चाहिए।
लाउडस्पीकर हटाने के लिए नौ मई तक का दिया है समय
बता दें कि महाराष्ट्र में हिंदू संगठनों ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए नौ मई तक का समय दिया है। अगर मस्जिद से लाउड स्पीकर नहीं हटाए जाते तो हिंदू संगठनों ने राज्य भर के सभी मंदिरों में सोमवार सुबह पांच बजे से ‘हनुमान चालीसा’, ‘श्री राम जय राम मंत्र’ और ‘ओंकार’ लाउडस्पीकर पर बजाने की योजना बनाई है। श्री राम सेना के संस्थापक प्रमोद मुतालिक ने प्रमुख धार्मिक प्रमुखों और हिंदू संतों से मुलाकात की और इस उद्देश्य के लिए अपना समर्थन जुटाया। उन्होंने सभी हिंदू मंदिरों में लाउडस्पीकर लगाने की अपील की। संगठन ने राज्य के सभी जिला आयुक्त कार्यालयों को मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए ज्ञापन सौंपा।

1650702549 loudspeaker

संकट की स्थिति पैदा होती है तो वे हमे इसकी परवाह नहीं : शिवसेना
शिवसेना ने कहा है कि अगर राज्य में नौ मई को लाउडस्पीकर अभियान के कारण संकट की स्थिति पैदा होती है तो वे इसकी परवाह नहीं करेंगे। इसके अधिकार क्षेत्र में आने वाले मंदिरों के लिए लाउड स्पीकर उपलब्ध कराने के लिए विभाग को पहले ही एक निवेदन किया जा चुका है। हालातों को देखते हुए पुलिस महकमे ने सुरक्षा बढ़ा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।