कर्नाटक सराकर ने किया ऐलान, बिजली कंपनियों और परिवहन निगमों के कर्मियों का बढ़ाया वेतन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कर्नाटक सराकर ने किया ऐलान, बिजली कंपनियों और परिवहन निगमों के कर्मियों का बढ़ाया वेतन

कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य सरकार ने कर्नाटक पावर ट्रांसमिशन कार्पोरेशन लिमिटेड,

कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य सरकार ने कर्नाटक पावर ट्रांसमिशन कार्पोरेशन लिमिटेड, बिजली आपूर्ति कंपनियों के कर्मियों के वेतन में 20 फीसदी और परिवहन निगमों के कर्मचारियों के वेतन में 15 फीसदी बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। वेतन में बढ़ोतरी एक अप्रैल से की जाएगी। बता दें कि सरकारी कर्मचारियों ने वेतन में बढ़ोतरी के लिए राज्य सरकार से मांग की थी, कई दिनों तक इस मुद्दे पर चर्चा  करने के बाद  यहां फैसला लिया गया।
1678962703 jyetjenmi ,mion
 पिछले दो सालों से नहीं हुआ था वेतन में इजाफा
बोम्मई ने कहा, केपीटीसीएल और ईएससीओएमएस कर्मचारियों ने वेतन की समीक्षा करने की मांग की थी। हमारे मंत्री (ऊर्जा मंत्री वी सुनील कुमार) और कर्मचारियों ने दो-तीन दिनों तक चर्चा की जिसके बाद हम एक निर्णय ले सके। मैं वेतन में 20 फीसदी बढ़ोतरी के लिए सहमत हूं और इस बारे में आदेश जारी किये जाएंगे।यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, परिवहन विभाग के कर्मचारी भी वेतन बढ़ोतरी की मांग करते रहे हैं और उनका कहना है कि पिछले दो सालों से वेतन में बढ़ोतरी नहीं हुई है। परिवहन मंत्री श्रीरामुलु और अधिकारियों के साथ दो-तीन चक्र की वार्ता के बाद मैंने उनके वेतन में 15 फीसदी बढ़ोतरी करने का फैसला किया।
1678962762 i mnyegbhiy
कर्मचारियों ने  विरोध प्रदर्शन  किया समाप्त
इस बारे में भी आदेश जारी किये जाएंगे। अधिकारियों के अनुसार वेतन में बढ़ोतरी एक अप्रैल से प्रभावी होगी। केपीटीसीएल और ईएससीओएमएस के कर्मचारियों ने बुधवार की रात मुख्यमंत्री के साथ वार्ता के बाद बृहस्पतिवार को प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन वापस ले लिया है।
1678962902 rgu dy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।