Karnatka: चुनाव से पहले छिड़ी दूध पर लड़ाई, कांग्रेस भी गुजरात मॉडल पर कर रही हलाबोल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

karnatka: चुनाव से पहले छिड़ी दूध पर लड़ाई, कांग्रेस भी गुजरात मॉडल पर कर रही हलाबोल

कर्नाटका में जहां एक तरफ चुनाव करीब आते जा रहे है, वहीअब दूसरी तरफ दक्षिण में दूध और

कर्नाटका में जहां एक तरफ चुनाव करीब आते जा रहे है, वहीअब दूसरी तरफ दक्षिण में दूध और दही पर सियासी घमासान  शुरू हो गया है। बता दें दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में दही को लेकर लड़ाई छिड़ गई है, वहीं दूसरी ओर पड़ोसी राज्य कर्नाटक में दूध की लड़ाई तेज हो गई है। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस ने गुजरात की मशहूर डेयरी कंपनी अमूल की एंट्री को बीजेपी की साजिश करार दिया है। 
1681033399 untitled project 2023 04 09t135235.010
चुनाव से पहले छिड़ी दूध पर लड़ाई,
इतना ही नहीं विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कर्नाटक में अमूल की एंट्री ने इसे चुनावी जंग का हिस्सा बना दिया है। इस बीच दूध की जंग में अमूल डेयरी को झटका लगा है। बृहत बेंगलुरु होटल्स एसोसिएशन ने “राज्य के किसानों का समर्थन करते हुए” केवल नंदिनी दूध का उपयोग करने का निर्णय लिया है। बता दें सियासी जंग के बीच कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, जो 2013 से 2018 तक राज्य के सीएम रहे, ने दावा किया कि गुजरात के डेयरी ब्रांड अमूल ने उनके शासनकाल में भी राज्य में प्रवेश करने की कोशिश की लेकिन वह विफल रहे लेकिन अब भाजपा खुले तौर पर इसका स्वागत कर रही है। जानकारी के आधार पर हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने कर्नाटक दौरे के दौरान कहा था कि अमूल और नंदिनी मिलकर कर्नाटक के हर गांव में एक डेयरी स्थापित करने का काम करेंगे और यह उन गांवों में भी स्थापित की जाएगी जहां डेयरी नहीं है। हालांकि अब देखना ये होगा कि आखिर दूध पर छिड़ी जंग कहा तक जाती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।