Karnataka Election Result: चुनाव के रुझानों में कांग्रेस सबसे आगे, सचिन पायलट ने जाहिर की खुशी, कहा- 'पूरा बहुमत हमारे साथ' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Karnataka Election Result: चुनाव के रुझानों में कांग्रेस सबसे आगे, सचिन पायलट ने जाहिर की खुशी, कहा- ‘पूरा बहुमत हमारे साथ’

कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है।बता दें इस वक्त रुझान कांग्रेस की

कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है।बता दें इस वक्त रुझान कांग्रेस की तरफ हैं और कांग्रेस 114 सीटों की बढ़त से आगे चल रही है। यही वजह है कि अब कांग्रेस नेता सचिन पायलट अपनी खुशी जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं। 
पायलट ने कहा कि पूरा बहुमत हमारे साथ है
इस मौके पर सचिन पायलट ने कहा कि पूरा बहुमत हमारे साथ है। लोगों ने हमें मौका दिया है।तमाम तरह के दुष्प्रचार हुए, लेकिन हमने नारा दिया और उसे जनता ने स्वीकार किया। उन्होंने आगे कहा कि जिस प्रकार का कैंपेन हमने किया था जो मुद्दे थे उसपर हमने फोकस किया।सारी अटकलों को ख़ारिज करते हुए जनता ने कांग्रेस को बहुमत दिया है। इसके साथ ही 40 परसेंट की कमीशन की सरकार के मुद्दे जो हमने उठाये थे उसे जनता ने स्वीकार किया है और हम पर जनता ने भरोसा जताया है। 
 अधिक नंबर का बदलाव होने की उम्मीद नहीं है
रुझानों में पलड़ा भारी होने के चलते कांग्रेस ने सरकार बनाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। अगर पार्टी पर्याप्त नंबर हासिल करती है तो रविवार को कांग्रेस के विधायक दल की बैठक हो सकती है। जिसके चलते शनिवार  शाम तक विधायक राजधानी बेंगलुरु पहुंच सकते हैं।इसी के साथ कर्नाटक में कांग्रेस कोई मौका हाथ से नहीं निकलने देना चाहती है। इसी वजह से कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे खुद वहां मौजूद हैं और स्थिति पर पूरी नजर रखे हुए हैं। सुबह से ही आए रुझानों के मुताबिक, कांग्रेस 118 सीटों पर बढ़त बनाए है।यानी कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है और अगर कोई बड़ा उलटफेर न हो तो इसमें अब अधिक नंबर का बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।