कर्नाटक उपचुनाव : होसकोटे में अरबपति उम्मीदवारों के बीच मुकाबला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कर्नाटक उपचुनाव : होसकोटे में अरबपति उम्मीदवारों के बीच मुकाबला

पद्मावती के चुनाव हलफनामे के मुताबिक उनका पेशा कारोबार है। दोनों के पास 16.63 करोड़ रुपये की चल

कर्नाटक में 5 दिसंबर को होने वाले उपचुनावों में जिन 15 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है, उनमें होसकोटे एक ऐसी सीट है जहां सारे उम्मीदवार अरबपति हैं। बेंगलुरू के पास स्थित विधानसभा सीट पर भाजपा, कांग्रेस और जद(एस) समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। 
सत्तारूढ़ भाजपा ने अयोग्य ठहराये गये कांग्रेस के पूर्व विधायक एमटीबी नागराज को अपना उम्मीदवार बनाया है वहीं कांग्रेस ने हेब्बल के विधायक बी सुरेश की पत्नी पद्मावती को प्रत्याशी चुना है। जद(एस) ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है और भाजपा के बागी सरत बाचेगौड़ा को समर्थन दिया है जो निर्दलीय किस्मत आजमा रहे हैं। नागराज के चुनावी हलफनामे के अनुसार उनकी कुल संपत्ति करीब 1,200 करोड़ रुपये की है जो पिछले 18 महीने में 180 करोड़ रुपये बढ़ी है। 
पिछले दिनों अयोग्य करार दिये गये 17 विधायकों में शामिल नागराज के पास 419.28 करोड़ रुपये चल संपत्ति, वहीं उनकी पत्नी एम शांताकुमारी के नाम 167.34 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है। नागराज के पास प्राडो, फॉर्च्यूनर, बेंज, बोलेरो, लैंड रोवन और एक आई10 कार है जिनकी कुल कीमत 2.54 करोड़ रुपये है, वहीं उनकी पत्नी के नाम 1.72 करोड़ रुपये कीमत की पोर्श कार है। 
इसी तरह कांग्रेस उम्मीदवार पद्मावती और उनके विधायक पति बी सुरेश की कुल संपत्ति 424 करोड़ रुपये की है। पद्मावती के चुनाव हलफनामे के मुताबिक उनका पेशा कारोबार है। दोनों के पास 16.63 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 407 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। 
संपत्ति में बड़ी हिस्सेदारी सुरेश की है। दोनों के पास 3.13 करोड़ रुपये कीमत की कारें हैं जिनमें प्राडो, ऑडी, आई20, जेसीबी, बेंज, इनोवा और महिंद्रा जीप है। निर्दलीय उम्मीदवार सरत बाचेगौड़ा ने हलफनामे में पत्नी प्रतिभा के साथ 138 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है। चिकबल्लापुरा से भाजपा सांसद बी एन बाचेगौड़ा के बेटे सरत ने अपना पेशा लोक सेवा और कारोबार बताया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।