भारतीय जनता पार्टी के कर्नाटक विधायक सिद्दू सावदी ने आरोप लगाया है कि जैन भिक्षु कामकुमार नंदी महाराज की हत्या के पीछे आतंकवादी संगठन आईएसआईएस का हाथ है, और उन्होंने मामले में सीबीआई जांच की मांग की है।
कोई भी भारतीय इतनी बेरहमी से हत्या नहीं कर सकता
टेराडाल विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले विधायक ने सोमवार को पत्रकारों से कहा, जैन मुनि की यह हत्या आईएसआईएस ने की है। कोई भी भारतीय इतने क्रूर तरीके से किसी की हत्या नहीं कर सकता। सरकार को इस मामले पर बहुत गंभीरता से विचार करना चाहिए ।
बोरवेल में मिला शव
बीजेपी विधायक ने कहा कि हत्या इतनी हिंसक थी कि जैन मुनि को करंट लगाकर टुकड़ों में काटकर बोरवेल में फेंक दिया गया,विधायक ने जैन मुनियों को आतंकियों द्वारा निशाना बनाए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस नृशंस हत्या के बाद वे अपनी सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं।