Karnataka: बसवराज बोम्मई ने कहा- 'हिंदुत्व कार्यकर्ता चैत्रा कुंडपुरा से संबंधित धोखाधड़ी मामले से..........' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Karnataka: बसवराज बोम्मई ने कहा- ‘हिंदुत्व कार्यकर्ता चैत्रा कुंडपुरा से संबंधित धोखाधड़ी मामले से……….’

Karnataka: पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बृहस्पतिवार को कहा कि हिंदुत्व कार्यकर्ता चैत्रा कुंडपुरा से संबंधित विधानसभा सीट

Karnataka: पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बृहस्पतिवार को कहा कि हिंदुत्व कार्यकर्ता चैत्रा कुंडपुरा से संबंधित विधानसभा सीट धोखाधड़ी मामले से भाजपा का कोई संबंध नहीं है और पार्टी अपने नाम का दुरुपयोग करने वाले ऐसे तत्वों पर गंभीरता से विचार करेगी।
 मामले में शामिल प्रमुख नेताओं के नाम किए जाएंगे उजागर 
आपको बता दें बोम्मई ने कहा कि जांच के बाद सच्चाई सामने आ जाएगी और मामले में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।चैत्रा कुंडपुरा के इस बयान पर कि मामले में शामिल प्रमुख नेताओं के नाम उजागर किए जाएंगे, बोम्मई ने कहा, “नाम सामने आने दीजिए। जांच शुरू हो गई है और इसमें शामिल सभी लोगों को सजा मिलनी चाहिए।”
जनता दल के साथ प्रस्तावित समझौते पर बोम्मई ने कहा…….
दरअसल, लोकसभा चुनाव के लिए राज्य में जनता दल (सेक्युलर) के साथ प्रस्तावित समझौते पर बोम्मई ने कहा कि सीट बंटवारे पर चर्चा प्रारंभिक चरण में है और वरिष्ठ नेता बातचीत करके उचित निर्णय लेंगे।उन्होंने कहा कि भाजपा कर्नाटक में ज्यादा से ज्यादा सीटें पाने की इच्छुक है।राज्य में सूखे की स्थिति से संबंधित एक सवाल के जवाब में बोम्मई ने कहा कि सरकार को कमजोर मानसून के कारण किसानों की फसल को हुए नुकसान का मुआवजा देने के लिए तुरंत कदम उठाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।