कर्नाटक : मस्जिद को लेकर गहराया विवाद, VHP के 'श्रीरंगपटना चलो' आह्वान के बीच धारा 144 लागू - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कर्नाटक : मस्जिद को लेकर गहराया विवाद, VHP के ‘श्रीरंगपटना चलो’ आह्वान के बीच धारा 144 लागू

विश्व हिन्दू परिषद् (VHP) की ओर से ‘श्रीरंगपटना चलो’ का आह्वान किया गया है। VHP के आह्वान के

वाराणसी में मांड्या जिले के श्रीरंगपटना स्थित जामिया मस्जिद को लेकर विवाद शुरू हो गया है। इस बीच विश्व हिन्दू परिषद् (VHP) की ओर से ‘श्रीरंगपटना चलो’ का आह्वान किया गया है। VHP के आह्वान के मद्देनजर श्रीरंगपटना में धारा 144 लागू की गई है। कस्बे में आज सुबह 6:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक प्रतिबंध रहेंगे। 
मस्जिद रोड को किया गया बंद 
डिप्टी कमिश्नर अश्वथी एस ने बताया कि आमतौर पर हर शनिवार को लगने वाला साप्ताहिक बाजार आज नहीं लगेगा। उन्होंने कहा कि आज श्रीरंगपटना की 5 किलोमीटर की सीमा में शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘आज मस्जिद रोड को बंद कर दिया गया है। लोगों को मस्जिद में जाने की इजाजत नहीं है। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये गए हैं। संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है।’
4 चेक पोस्ट, श्रीरंगपटना में तैनात 500 से अधिक पुलिसकर्मी
मांड्या के एसपी एन.यतीश ने कहा कि VHP द्वारा ‘श्रीरंगपटना चलो’ के आह्वान के मद्देनज़र मांड्या ज़िले के श्रीरंगपटना कस्बे में आज सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक सीआरपीसी की धारा 144 लागू की गई है। हमने सुरक्षा के मद्देनज़र सभी बंदोबस्त किए हैं। फ़िलहाल किसी को भी हिरासत में नहीं लिया है। हम ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि किसी भी तरह की हिंसा की गतिविधी न हो। श्रीरंगपटना में 500 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात हैं। 4 चेक पोस्ट लगाए गए हैं। 
1654319591 yatish
क्या है विवाद ?
दरअसल, वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद की तरह ही मांड्या जिले के श्रीरंगपटना स्थित जामिया मस्जिद को लेकर भी विवाद शुरू हो गया है। हिंदू संगठनों का दावा है कि मस्जिद को हनुमान मंदिर के भग्नावशेष पर बनाया गया है। उन्होंने इस मामले में अदालत का दरवाजा खटखटाने की भी बात कही। इस संबंध में हिंदू संगठनों ने मांड्या के डिप्टी कमिश्नर अश्वथी एस को ज्ञापन भी सौंपा और मस्जिद का सर्वे कराने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।