कर्नाटक के बागलकोट शहर से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। पेट दर्द और उल्टी की शिकायत के अस्पताल पहुंचे शख्स के टेटस हुए तो पता चला उसके पेट में सिक्के मौजूद है, जिनकी संख्या एक या दो नहीं बल्कि 187 निकली। डॉक्टरों ने बताया कि पीड़ित शख्स सिजोफ्रेनिया नाम की बीमारी से ग्रस्त है।
रायचूर जिले के लिंगसुगुर शहर का रहने वाला दयमप्पा हरिजन को 26 नवम्बर को पेट दर्द की शिकायत हुई। जिसके बाद उसे बागलकोट के हनागल श्री कुमारेश्वर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर ले जाया गया, यहां हुए एक्स-रे और एडोस्कोपी के बाद पता चला कि उसके पेट के अंदर सिक्के मौजूद हैं।
हनागल श्री कुमारेश्वर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के डॉक्टरों का कहना है कि उल्टी और पेट में तकलीफ की शिकायत के बाद यहां भर्ती कराए गए मरीज के शरीर से उन्हें 187 सिक्के मिले हैं। इलाज कर रहे एक डॉक्टर ने बताया कि मरीज सिजोफ्रेनिया मानसिक बीमारी से पीड़ित है और उसने दो से तीन महीने में इतने सिक्के निगल लिए, जिनका वजन 1.5 किलोग्राम था।
26 नवंबर को पेट में दर्द की शिकायत के बाद , उसके रिश्तेदार उसे कुमारेश्वर अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उसका एक्स-रे और एंडोस्कोपी की। डॉक्टर ने कहा कि मरीज ने कुल 187 सिक्के निगले थे। इसमें 5 रुपये के 56 सिक्के, 2 रुपये के 51 और 1 रुपये के 80 सिक्के थे।