Karnataka: काग्रेस को लगा बड़ा झटका, पूर्व मंत्री प्रमोद माधवराज ने दिया इस्तीफा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Karnataka: काग्रेस को लगा बड़ा झटका, पूर्व मंत्री प्रमोद माधवराज ने दिया इस्तीफा

देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी इन दिनों अपनी अंदरूनी कलह से जूझ रही है। ऐसे मुश्किल वक्त

देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी इन दिनों अपनी अंदरूनी कलह से जूझ रही है। ऐसे मुश्किल वक्त में कांग्रेस को एक कर्नाटक में एक बड़ा झटका लगा है। शनिवार को कर्नाटक के पूर्व मंत्री और विधायक प्रमोद माधवराज ने कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार को अपना इस्तीफा सौंप दिया।  
प्रमोद ने दिया ये बयान 
प्रमोद माधवराज ने अपने इस्तीफे की चिट्ठी में राज्य में कमजोर पड़ रही कांग्रेस और पार्टी संगठन की खामियों का सिलसिलेवार तरीके से जिक्र किया है। प्रमोद माधवराज ने लिखा- पार्टी ने मुझे कर्नाटक स्टेट कांग्रेस कमेटी का वाइस प्रेसिडेंट बनाया इसके लिए में पार्टी का शुक्रगुजार हूं। आप और पार्टी दोनों संगठन में मेरे योगदान के बारे में भली-भांति जानते हैं। मैने पार्टी की तन,मन, धन से सेवा की और पार्टी ने भी मेरे काम और मेरी भावना को देखते हुए मुझे कई पदों से नवाजा। मैने पार्टी में रहकर पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ काम किया।   
1651931821 congress

कांग्रेस के साथ मेरा अनुभव काफी खराब रहा है 
माधवराज ने आगे लिखा- मुझे बताते हुए दुख हो रहा है कि पिछले तीन सालों में उडूपी जिला कांग्रेस के साथ मेरा अनुभव काफी खराब रहा है। मुझे पार्टी में रहते हुए राजनीतिक घुटन महसूस होने लगी थी जिसके बारे में मैने कई बार आपको और पार्टी के बाकी अधिकारियों को सूचित भी किया। मैने बताया कि उडूपी में कांग्रेस संगठन की हालत लगातार खराब हो रही है लेकिन मैने ये महसूस किया कि मेरी शिकायत पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया।   
पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी दिया इस्तीफा 
अब मुझे महसूस हो रहा है कि मेरे लिए कांग्रेस के साथ आगे चलना काफी मुश्किल है और मैं कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पद के साथ इंसाफ नहीं कर पाऊंगा, इसलिए मैं पार्टी के सभी पदों के साथ-साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा देता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।