कमलनाथ ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- 'कहां है 100 करोड़ रुपए का मध्यप्रदेश कृषि स्टार्टअप कोष' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कमलनाथ ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- ‘कहां है 100 करोड़ रुपए का मध्यप्रदेश कृषि स्टार्टअप कोष’

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भारतीय जनता पार्टी सरकार से आज एक बड़ा सवाल किया उन्होनें कहा

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भारतीय जनता पार्टी सरकार से आज एक बड़ा सवाल किया उन्होनें कहा कि बेजेपी ने विधानसभा चुनाव के पहले 100 करोड़ रुपए के जिस मध्यप्रदेश कृषि स्टार्टअप कोष’की स्थापना की बात की थी, वह कहां है।  कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदर्भ में ट्वीट करते हुए कहा कि वे खुद ही घोषणा करते हैं, खुद ही अपनी पीठ थपथपा लेते हैं और खुद ही उस घोषणा को फेंक देते हैं। 
1675925507 untitled 2 copy
कमलनाथ ने जनता के मुद्दों पर कही बात 
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा की‘निकास यात्रा’में जनता इन घोषणाओं का हिसाब मांग रही है। कहीं काले झंडे दिखाए जा रहे हैं, कहीं किसान कपड़ उतार कर प्रदर्शन कर रहे हैं, कहीं पंचायत भवनों के ऊपर ताला डाल दिया जा रहा है तो कहीं फर्जी विकास का रथ भ्रष्टाचार वाली सड़कों के अंदर धंस जा रहा है।
उन्होंने सवाल किया कि भाजपा ने कहा था कि 100 करोड़ रुपए के‘मध्यप्रदेश कृषि स्टार्टअप कोष’की स्थापना की जाएगी एवं कृषि उद्यमियों को इस कोष का इस्तेमाल कर कृषि क्षेत्र में आधुनिक उद्यम लगाने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। जनता को बताएं कि वह कोष और वह आमंत्रण कहां है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।