मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपनी सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पकड़ ली है, कांग्रेस के कई नेता अब तक भागवत कथा का आयोजन करवा चुके हैं। जबकि अब कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा में भी भव्य भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है। छिंदवाड़ा से सांसद नकुलनाथ बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा का कार्यक्रम करवा रहे हैं।
बड़ी संख्या में लोग और नेता पहुंच सकते है आयोजन में
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा का आयोजन पांच अगस्त से आरंभ होगा। चार दिन तक होने वाले इस कार्यक्रम में 2.50 लाख से ज्यादा भक्तों की बैठने की व्यवस्था की गई है। इस आयोजन में कमलनाथ समेत प्रदेश के कई बड़े कांग्रेसी नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है। कमलनाथ भी इस आयोजन में शामिल होंगे।
जानिए कार्यक्रम से जुड़ी हर खबर
पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा के लिए तीन अगस्त को कलश यात्रा निकाली जाएगी, जबकि चार से सात अगस्त तक कथा का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही 6 अगस्त को दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजकर 30 मिनट तक पंडित धीरेंद्र शास्त्री दिव्य दरबार लगाएंगे। इस दौरान पंडाल में ही सभी व्यवस्थाएं बनाई गई हैं। जहां कथा में आने वाले लोगों के खाने पीने से लेकर रुकने तक की व्यवस्थाएं की जाएगी।