कमल नाथ ने जो कहा वो किया, बीजेपी को हिंदू और मुस्लिम के अलावा कुछ लेना देना नहीं - दिग्विजय सिंह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कमल नाथ ने जो कहा वो किया, बीजेपी को हिंदू और मुस्लिम के अलावा कुछ लेना देना नहीं – दिग्विजय सिंह

2023 में कुछ राज्यो में चुनाव हो चुके है कुछ में बाकी है। ऐसे में ये चुनाव 2024

2023 में कुछ राज्यो में चुनाव हो चुके है कुछ में बाकी है।  ऐसे में ये चुनाव 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए कुछ हद तक महत्वपूर्ण हो जाते है।  कही न कही 2023 के चुनाव परिणाम 2024 के लिए एक पृष्ट भूमि तैयार करेंगे। 2023 के अंत में कुछ राज्य में चुनाव है जिनकी तैयारी अभी से शुरू हो गई है।मध्यप्रदेश में भी इस साल के अंतिम में मतदान है जिसे लेकर वहा की राजनीति जो अभी धीमी आंच पर है वो आरोपों की हवा पकड़ गरमाना शुरू हो गई है।    
कमलनाथ जो कहते हैं वह करते
कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा है कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जो कहते हैं वह करते हैं। उन्होंने मंगलवार को प्रदेश की राजधानी भोपाल में पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बात कही। “कमलनाथ ऐसी शख्सियत हैं जो जो कहते हैं वो करते हैं। झूठे आश्वासन देने की आदत नहीं है। मुझे पूरा विश्वास है कि अगर मध्य प्रदेश की जनता कांग्रेस को फिर से सत्ता में लाती है, तो जिस तरह कमलनाथ ने तय किया था मुख्यमंत्री बनते ही किसानों का कर्ज माफ करें, उसी तरह वह इस वादे (नारी सम्मान योजना) को पूरा करेंगे.कमलनाथ ने सोमवार को राज्य में पार्टी के सत्ता में आने पर नारी सम्मान योजना के तहत महिलाओं को 1500 रुपये की मासिक सहायता और प्रत्येक घर को 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देने की घोषणा की।
पूरी सरकार  फिल्म के प्रचार में जुट
सिंह ने आगे ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘बात यह है कि फिल्म में तथ्यों को बताने वालों ने कहा था कि 32,000 लड़कियों का धर्म परिवर्तन किया गया था। लेकिन वास्तव में केवल तीन मामले पाए गए। फिर क्या है। ऐसी झूठी फिल्म बनाने का इस्तेमाल, इसी तरह कश्मीर फाइल भी बनाई गई.”कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि जब पूरी सरकार किसी फिल्म के प्रचार में जुट जाती है तो उसका राजनीतिक मकसद भी नजर आने लगता है. मध्य प्रदेश में फिल्म के कर मुक्त होने पर टिप्पणी करते हुए सिंह ने कहा, “वे (भाजपा सरकार) जो चाहें करें।”
बीजेपी को हिंदू और मुस्लिम के अलावा कुछ लेना देना नहीं 
सिंह ने देश भर में विरोध के निशान के रूप में बजरंग दल द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ करने पर भी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा, ‘बात यह है कि बीजेपी को हिंदू और मुस्लिम के अलावा कुछ लेना देना नहीं है।’ विशेष रूप से, बजरंग दल कांग्रेस पार्टी के खिलाफ विरोध कर रहे थे जिन्होंने कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए अपने चुनावी घोषणा पत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी। इसी क्रम में मंगलवार को प्रदेश की राजधानी भोपाल के न्यू बाजार क्षेत्र स्थित हनुमान मंदिर में बजरंग दल की गतिविधियों में बड़ी संख्या में हनुमान चालीसा पाठ का पाठ किया गया।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six + twenty =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।