कमल हासन ने CAA पर हमला बोला, कहा- MNM एनआरसी का भी विरोध करती है - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कमल हासन ने CAA पर हमला बोला, कहा- MNM एनआरसी का भी विरोध करती है

गृह मंत्री अमित शाह के इस कथन पर कि सीएए मुस्लिमों के खिलाफ नहीं है, इस पर कमल

अभिनेता-राजनेता कमल हासन ने देश भर में एनआरसी लागू करने के प्रस्ताव का मंगलवार को विरोध किया और नागरिकता कानून में किए गए राजग सरकार के हालिया संशोधन को समर्थन देने के लिए अन्नाद्रमुक पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु की सत्तारूढ़ पार्टी “अपने मास्टर की आज्ञाकारी” बन रही थी। 
मक्कल नीधि मय्यम (एनएनएम) के प्रमुख ने आरोप लगाया कि संसद में संशोधित विधेयक को दिया गया अन्नाद्रमुक का समर्थन तमिलों और राष्ट्र के साथ एक धोखा है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “वे अपने गुरु के आज्ञाकारी बन रहे थे, आपको पता है कि उनके गुरु कौन हैं।” हासन ने आरोप लगाया कि अन्नाद्रमुक बीजेपी नीत केंद्र सरकार की धुन पर नाच रही है। 
संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ पार्टी सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगी, इसकी घोषणा करने के एक दिन बाद उन्होंने कहा कि एमएनएम राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ भी लड़ाई लड़ेगी। सीएए पर एमएनएम की आगे की कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर हासन ने कहा, “एनआरसी का मुद्दा है, जब इसे लागू किया जाएगा (राष्ट्रीय स्तर पर) हम मैदान में उतरेंगे (इसके खिलाफ) और जितनी दूर तक संभव होगा उतना लड़ेंगे।” 

हो सकता है ‘प्रायोजकों’ ने जामिया के छात्रों को प्रदर्शन के लिए भड़काया हो : वी के सिंह

उन्होंने कहा कि एमएनएम सीएए के खिलाफ कानूनी समाधान तलाशेगी। छात्रों के प्रदर्शन को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि युवाओं को राजनीतिक रूप से जागरूक रहना चाहिए। गृह मंत्री अमित शाह के इस कथन पर कि सीएए मुस्लिमों के खिलाफ नहीं है, इस पर उन्होंने एक तमिल कहावत का हवाला देकर समझाना चाहा कि मंत्री जिद पर अड़े हुए हैं और कारण नहीं देख रहे। 
हासन ने जाना चाहा कि यह अधिकार, “पाकिस्तानी हिंदू को क्यों दिया गया लेकिन श्रीलंकाई हिंदुओं को क्यों नहीं।” द्वीप देश से आए तमिल शरणार्थियों की दशा पर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने पूछा कि देश के पास इन लोगों के लिए क्या जवाब है जिन्होंने हर समय तमिलनाडु पर भरोसा किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।