कमल हासन ने किया नई पार्टी का ऐलान, पार्टी का नाम मक्कल नीति मैय्यम रखा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कमल हासन ने किया नई पार्टी का ऐलान, पार्टी का नाम मक्कल नीति मैय्यम रखा

NULL

मदुरै: प्रसिद्ध अभिनेता कमल हासन ने बुधवार को अपनी राजनीति पार्टी लॉन्च कर दी है। हासन ने अपनी पार्टी का नाम मक्कल नीति मैय्यम रखा है। इसके साथ ही इन्होंने अपनी पार्टी के झंडे का अनावरण भी किया है। पार्टी शुरू करने से पहले दिग्गज अभिनेता कमल हासन रामेश्वरम में पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के आवास पर गए और उनके परिवार के सदस्यों से बातचीत की। इस दौरान कमल हासन का बहुत ही गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

राजनीतिक पार्टी की घोषणा के वक्त दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और तमिलनाडु में आम आदमी पार्टी के इन्चार्ज सोमनाथ भारती भी भी मंच पर मौजूद दिखे। 62 वर्षीय अभिनेता कमल हास ने कहा कि मेरी पार्टी का नाम मक्कल नीधि मय्यम है यानी न्याय का केंद्र जनता है। पार्टी के ऐलान के वक्त कमल हासन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी को वर्तमान राजनीतिक व्यवस्था के लिए एक उदाहरण होना चाहिए और मैं आपको भाषण देने के बजाय आपके सुझाव की अपेक्षा रखता हूं।

उन्होंने कहा कि नई गठित मक्कल नीधि मय्यम आप सबकी पार्टी है। यहां आईए और हम सभी जो चाहते हैं वह बदलाव करें। हमारा मार्गदर्शन करें ताकि हम आपकी सेवा कर सके।

पार्टी के ऐलान के बाद केरल के सीएम पिनरई विजयन ने कमल हासन को पार्टी के गठन के लिए प्री रिकॉर्डेड मेसेज के जरिये बधाई दी।

उन्होंने पेईकरूम्बू स्थित मिसाइल मैन के स्मारक पर श्रद्धांजलि भी अर्पित की। हालांकि वह उस स्कूल का दौरा नहीं कर पाये जहां कलाम ने पढ़ाई की थी। जिला प्रशासन ने उन्हें यह कहकर इसकी अनुमति नहीं दी थी कि कार्यक्रम की प्रकृति ‘राजनीतिक’ है।

अधिक जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 − three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।