फांसी की सजा से मंदसौर घटना में हुआ न्याय : शिवराज सिंह चौहान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फांसी की सजा से मंदसौर घटना में हुआ न्याय : शिवराज सिंह चौहान

NULL

भोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदसौर में मानवता को कलंकित करने वाली त्रासदपूर्ण घटना में दोषियों को फाँसी की सजा होने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसमें न्याय हुआ है। श्री चौहान ने कहा कि घटना में दोषी व्यक्तियों को फाँसी की सजा दिलाने में जिला अदालत, पुलिस और अभियोजन से जुड़ अधिकारियों ने जो तत्परता दिखाई है वह सराहनीय है।

उन्होंने कहा कि बेटियों की गरिमा से खिलवाड़ करने वालों के लिये सिर्फ फाँसी ही सजा है। पीड़त बेटी प्रदेश की बेटी है। उसका हर तरह से पूरा ख्याल रखा जायेगा। श्री चौहान ने कहा कि घटना की जाँच में मंदसौर जिला पुलिस की अनुसंधान टीम ने तत्परता के साथ कार्य किया और दोषियों को फाँसी देने के लिये सभी साक्ष्य जुटाये। अभियोजन की कार्रवाई मात्र आठ दिन में पूरी की गई।

विशेष न्यायाधीश की अदालत ने साक्ष्यों के आधार पर अपराधियों का दोष सिद्ध पाया और फाँसी सजा सुनाई। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में जिस कर्त्तव्य-निष्ठा और कार्य- शलता के साथ पुलिस और अभियोजन अधिकारियों ने दोषियों को फाँसी की सजा दिलवाने का काम किया, वह काबिले तारीफ है। न्होंने कहा कि ऐसी जघन्य घटनाओं के प्रति राज्य शासन संवेदनशील है। दरिंदों को किसी भी कीमत पर छोड़ नहीं जायेगा। मध्यप्रदेश ने ऐसे वेदनशील मामलों में तत्काल कार्रवाई कर दोषियों को फाँसी दिलाने का काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।