कर्नाटक में फिर से सरकार बनाने के अभियान के तहत भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार से राज्य के तीन दिन के दौरे पर रहेंगे। 19, 20 और 21 फरवरी के इस तीन दिवसीय कर्नाटक दौरे के दौरान नड्डा विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे और साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनावी जीत का मंत्र भी देंगे। बता दें कि उनका यहां दौरा भारतीय जनता पार्टी के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इस साल विधानसभा और 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले है। वहीं नड्डा अपने दौरे में कई सभाएं भी करेंगे।
नड्डा जनता को करेंगे संबोधित
अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान नड्डा उडुपी और बेलूर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे और चिकमंगलूर में बाइक रैली में भी शामिल होंगे। भाजपा अध्यक्ष श्रृंगेरी मठ जाकर आशीर्वाद भी लेंगे। उनका मठ में ही रात्रि विश्राम करने का भी कार्यक्रम है। नड्डा का मंगलुरु में भी कार्यक्रम है। चुनाव की तैयारियों में जुटे भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने और उन्हें चुनावी जीत का मंत्र देने के लिए नड्डा हासन में जिला कार्यकर्ता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे।