गोवा विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) व आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बृहस्पतिवार को राज्य के लोगों से इन दोनों दलों से दूर रहने व भाजपा को मजबूती प्रदान कर विकास के पथ पर चलने का आह्वान किया है। गोवा में अगले साल की शुरुआत में चुनाव होने हैं। यहां भाजपा सत्ता में है।
नड्डा ने ममता बनर्जी और टीएमसी पर जमकर बोला हमला
उत्तर गोवा की वालपोई विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी प्रमुख ने अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रमोद सावंत नीत सरकार की सराहना की। इस मौके पर मुख्यमंत्री सावंत के अलावा केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक और स्थानीय विधायक व राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे मौजूद थे। ममता बनर्जी नीत टीएमसी पर हमला करते हुए नड्डा ने कहा, “ अगर हम महिलाओं के खिलाफ अपराध में नबंर एक (राज्य), कानून एवं व्यवस्था की बदतर स्थिति और समग्र अपराध दर जैसे मानकों पर नज़र डालें तो ये सारी चीजें पश्चिम बंगाल में मौजूद हैं।”
Booth Karyakarta Melava was held today in Valpoi, in the presence of BJP National President Shri. @JPNadda with CM @DrPramodPSawant , State President Shri. @ShetSadanand , Health Minister Shri @visrane and other Senior BJP leaders. . pic.twitter.com/dsLHi4oVrj
— BJP Goa (@BJP4Goa) November 25, 2021
सिर्फ विज्ञापनों की राजनीति करती है आम आदमी पार्टी – नड्डा
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल नीत सरकार के बारे में उन्होंने कहा, “अगर हम दिल्ली की बात करें तो हमें पता चलता है कि जिस भी व्यवस्था को लागू करने की जरूरत है, स्थानीय सरकार उसे केंद्र पर डालती है।” नड्डा ने कहा, “ विज्ञापनों के अलावा वे किसी और तरह की राजनीति नहीं कर रहे हैं।” इसके बाद नड्डा ने गोवा के लोगों से विकास के पथ पर चलने और इन ताकतों को अस्वीकार करने की अपील की। उन्होंने कहा, “मैं आप सभी से राज्य में भाजपा को मजबूत करने में योगदान देने की अपील करता हूं।”
आजकल कई पार्टियां गोवा में दस्तक दे रहीं हैं, और लोगों को लुभाने की कोशिश कर रहीं हैं।
कोई उनसे पूछे कि उन्होंने पश्चिम बंगाल का क्या हाल बनाया है?
वहीं दिल्ली वालों को जो व्यवस्थाएं खुद करनी थीं, वो सब केंद्र सरकार पर छोड़कर, सिवाय विज्ञापन के कुछ नहीं कर रहे।
– श्री @JPNadda
— BJP (@BJP4India) November 25, 2021
नड्डा ने सीएम सावंत की जमकर की तारीफ
भाजपा प्रमुख ने मुख्यमंत्री सावंत की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के नक्शेकदम पर चल रहे हैं, जिन्होंने गोवा के लोगों के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया था।” नड्डा ने कहा कि (पणजी में मंडोवी नदी पर बने) अटल सेतु के उद्धाटन के दौरान खुद के जीवन रक्षक प्रणाली पर होने के बावजूद पर्रिकर ने पूछा था ‘ जोश कैसा है।” भाजपा नेता ने कहा, “मैं देख सकता हूं कि भाजपा कार्यकर्ताओं में अब भी सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए वही जोश है।”
नड्डा ने 100 प्रतिशत टीकाकरण के लिए गोवा को दी बधाई
उन्होंने कोरोना वायरस रोधी टीकों की एक खुराक 100 प्रतिशत लोगों को लगाने के लक्ष्य को प्राप्त कर पहला राज्य बनने के लिए गोवा को बधाई दी और विश्वास व्यक्त किया कि राज्य में पूरी पात्र आबादी का जल्द ही पूर्ण टीकाकरण हो जाएगा।
टीकाकरण ने तटीय राज्य को पर्यटन क्षेत्र को फिर से खोलने में मदद की है, जिससे पर्यटकों की संख्या 15 लाख से बढ़कर 80 लाख हो गई है। नड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार ने महामारी के दौरान देश के लोगों का समर्थन किया। उन्होंने कहा, “ सौ साल पहले, जब इस तरह की महामारी आई थी, तो बीमारी से ज्यादा लोग भूख से मर गए थे”