मेक इन इंडिया की पहल से 83 प्रतिशत एमएसएमई लाभान्वित हुए : जेपी नड्डा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मेक इन इंडिया की पहल से 83 प्रतिशत एमएसएमई लाभान्वित हुए : जेपी नड्डा

मदुरै में विभिन्न क्षेत्रों की प्रख्यात हस्तियों के साथ बातचीत में नड्डा ने कहा कि अब हमारे देश

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय यात्रा के लिए आज तमिलनाडु पहुंचे है। मदुरै में विभिन्न क्षेत्रों की प्रख्यात हस्तियों के साथ बातचीत में नड्डा ने कहा कि अब हमारे देश की अर्थव्यवस्था सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है। इसके साथ ही मेक इन इंडिया की पहल से 83 प्रतिशत एमएसएमई लाभान्वित हुए हैं।
जेपी नड्डा ने कहा कि हमारी नीतियां गरीब, किसान, महिला और उद्योग समर्थक रही हैं। मोदी सरकार में समग्र विकास हुआ है। हम सबका ख्याल रख रहे हैं। पिछले 8 वर्षों में 32,000 अनावश्यक अनुपालनों को हटा दिया गया है। हमने लाइसेंस राज को खत्म कर दिया है। 

शाह के साथ थिंक टैंक की मुलाकात, PFI पर एक्शन का प्लान

पूर्व की सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि UPA के समय की तुलना में FDI में 65% की वृद्धि हुई है। भारत का इलेक्ट्रॉनिक निर्यात दोगुना हो गया है। अमेरिकन एक्सप्रेस के सर्वेक्षण के अनुसार, पीएम मोदी की मेक इन इंडिया पहल से लगभग 83 प्रतिशत एमएसएमई लाभान्वित हुए हैं।
उन्होंने कहा कि अब हमारे देश की अर्थव्यवस्था सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है। हमारी नीतियां किसान, गरीब, महिला, युवा और उद्योग हितैषी रही हैं। विकास समग्र रूप से हुआ है। पिछले 8 वर्षों में, 32000 अनावश्यक अनुपालन हटा दिए गए हैं। जेपी नड्डा आज करीब 11:00 बजे मदुरै एयरपोर्ट पहुंचे जहां पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।