जोशीमठ में लगातार जमीन का धसना जारी है और ऐसे में प्रशासन का कहना है कि हालात पर पूरी तरह से नजर रखी जा रही है। लेकिन इन सब के बीच यहां के जो पीड़ित लोग हैं, उनका कहना है कि यहां न तो शासन दिखाई पड़ता है और न ही प्रशासन। वहीं लोगों के दावों के उलट प्रशासन का कहना है कि हालात पर नजर रखी जा रही है और सही इंतजाम किए जा रहे हैं। अधिकारियों की टीम ने बुधवार को राजमार्ग का मुआइना किया। लेकिन जोशीमठ के पीड़ित प्रशासन के रवैये से खुश नहीं हैं।
जोशीमठ में जमीन का धंसना जारी
उत्तराखंड के जोशीमठ में जमीन का धंसना जारी है। मिट्टी के कटाव का सबसे ज्यादा असर सिंहधार वार्ड पर पड़ा है। वहां आज भी मकान धंस रहे हैं। सिंहधार वार्ड की चार रिहायशी इमारतें डेंजर जोन में हैं। इन घरों की छतों में दरारें हैं और आंगन धंस गए हैं।
पीड़ित लोग शासन और प्रशासन को कोस रहे
एक निवासी ने कहा कि ‘हमारे यहां अभी तक कोई भी देखने के लिए नहीं आया, प्रशासन की तरफ से। कभी कोई आते हैं, ऐसे ही देखकर चले जाते हैं कि हां हम करेंगे। लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है और जब नुकसान होगा उसके बाद तो सारे शासन-प्रशासन आते हैं देखने के लिए। लेकिन उससे पहले अभी तक कोई भी नहीं आया है।